क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Asia cup 2022 : टीम इंडिया ! यही मौका है, पाकिस्तानी बॉलिंग को फोड़ दो

टीम इंडिया ! यही मौका है, पाकिस्तान की फास्ट बॉलिंग को फोड़ दो, स्पिनरों को तोड़ दो। इतनी कमजोर बॉलिंग अटैक शायद फिर ना मिले।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 15 अगस्त: टीम इंडिया ! यही मौका है, पाकिस्तान की फास्ट बॉलिंग को फोड़ दो, स्पिनरों को तोड़ दो। इतनी कमजोर बॉलिंग अटैक शायद फिर ना मिले। एशिया कप 2022 में मिले मौके का फायदा उठाया जाना चाहिए। 2018 के एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया था। 2022 में भी उसे धूल चटाओ। ये जीत टी-20 विश्वकप में संजीवनी का काम करेगी।

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022: श्रीलंका क्रिकेट का मेजबानी अधिकार संकट में, अधिकारियों को नहीं मिली यूएई जाने की अनुमतिये भी पढ़ें: Asia Cup 2022: श्रीलंका क्रिकेट का मेजबानी अधिकार संकट में, अधिकारियों को नहीं मिली यूएई जाने की अनुमति

हारिस रऊफ बहुत तेज लेकिन लाइन-लेंथ नहीं

हारिस रऊफ बहुत तेज लेकिन लाइन-लेंथ नहीं

पाकिस्तान के सबसे तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का लाइन-लेंथ पर कोई नियंत्रण नहीं है। वे नयी गेंद के साथ रफ्तार तो निकालते हैं लेकिन दिशाहीन हैं। इसकी वजह से 1-15 ओवर के बीच वे खूब रन लुटाते हैं। पाकिस्तान के अन्य तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अभी तक सिर्फ टेस्ट मैच ही खेला है। उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 33 विकेट लिये हैं जो एक औसत प्रदर्शन है। टी-20 में उनका डेब्यू होने वाला है। सफेद गेंद के साथ उनकी योग्यता अभी परखी जानी है। अगर वे 28 अगस्त को भारत के खिलाफ खेले तो इस बड़े मैच का उन पर एक दबाव होगा। तीसरे प्रमुख तेज गेंदबाज शहनवाज दहानी को केवल दो टी-20 मैच खेलने का अनुभव है। इन दो मैचों में उन्हें सिर्फ दो विकेट मिले हैं।

अनुभवहीन तेज गेंदबाजी

अनुभवहीन तेज गेंदबाजी

मोहम्मद वसीम जूनियर भी उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं। इन्होंने पिछले साल ही टी-20 में डेब्यू किया था। 11 टी-20 मैचों में 17 विकेट लिये हैं। अगर शाहीन आफरीदी को छोड़ दिया जाय तो पाकिस्तान के अन्य सभी तेज गेंदबाज एक या दो साल पहले ही टीम में आये हैं। इन अनुभवहीन गेंदबाजों की धुनायी में भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। चोट से उबर कर यदि शाहीन आफरीदी भारत के खिलाफ खेले भी तो उनकी लय पहले की तरह नहीं रहेगी। पाकिस्तान के सबसे अनुभवी गेंदबाज शादाब खान हैं। वे दाएं हाथ लेगब्रेक गेंदबाज हैं। उन्होंने 64 टी-20 में 73 विकेट लिये हैं। उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया गया है। उनमें तेज बल्लेबाजी की भी क्षमता है। टीम के दूसरे स्पिनर उस्मान कादिर हैं। वे पाकिस्तान के चर्चित स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे हैं। उस्मान कादिर ने दो साल पहले टी-20 में डेब्यू किया था। अब तक 18 टी-20 में 24 विकेट लिये हैं। इस तरह हम देखते हैं कि पाकिस्तान की टीम में शाहीन आफरीदी और शादाब खान के अलावा कोई दूसरा अनुभवी गेंदबाज नहीं है।

पाकिस्तानी गेंदबाजी को ध्वस्त करने का मौका

पाकिस्तानी गेंदबाजी को ध्वस्त करने का मौका

टी-20 में रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव शुरुआती ओवरों से ही रनों की बरसात कर रहे हैं। पहली 10 गेंदों पर रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट करीब 153 है। पहले पावर प्ले के छह ओवरों में उनका स्ट्राइक रेट करीब 148 का है। वे भले कोई लंबी पारी नहीं खेल पाए हैं लेकिन 25-30 रन बना कर भी टीम को बहुत तेज शुरुआत देते हैं। आफरीदी, रऊफ, नसीम शाह के खिलाफ भी रोहित इसी तेजी से खेलेंगे। चूंकि अब टी-20 में 190 का भी टारगेट भी सेफ नहीं है। इसलिए पहले पावर प्ले में तेज गति से रन बनाना जरूरी है। भारतीय ओपनर्स इस काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। अब तो टीम में केएल राहुल और विराट कोहली भी आ गये हैं। कोहली का बल्ला भले पिछले कुछ समय से खामोश है। लेकिन उनके जैसा खिलाड़ी कभी भी वापसी कर सकता है। हो सकता है वे पाकिस्तान के खिलाफ ही अपना जवाबी वार करें।

2018 में रोहित का शतक

2018 में रोहित का शतक

2018 के एशिया कप में 50 ओवर के मैच हुए थे। इस बार 20 ओवरों के मैच होंगे। 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की थी और दोनों ने शतक ठोका था। धवन तो अब टीम में नहीं हैं। लेकिन रोहित अब भारतीय टीम के कप्तान हैं। रोहित ने 2018 में 111 नाबाद की पारी खेली थी। तब पाकिस्तान की टीम में खतरनाक तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और शाहीन शाह आफरीदी भी खेल रहे थे। लेकिन रोहित और धवन की जोड़ी ने इनकी बखिया उधेड़ कर रख दी थी। 238 के लक्ष्य का पीछा करते हुए दोनों तेज पारी खेली। 32.4 ओवर में ही 200 रन पूरे कर लिये।

आफरीदी की धुनाई

आफरीदी की धुनाई

210 रनों के स्कोर पर धवन के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा। रोहित ने 106 गेंदों पर शतक लगाया और टीम की जीत तक क्रीज पर जमे रहे। भारत ने सिर्फ 39.3 ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। मोहम्द आमिर जैसे तेज गेंदबाज पर भारतीय बल्लेबाजों ने जोरदार हमला बोला था। उनके 5 ओवर में 41 रन बने थे। शाहीन आफरीदी के 6 ओवरों में 42 रन दिये थे। स्पिनर शादाब खान की भी पिटाई हुई थी। उन्होंने 8 ओवरों में 54 रन खर्च किये थे। 2022 में रोहित बहुत अच्छे स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं। अब चार साल पहले की तरह ही उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ एक फिर बड़ी पारी खेलनी होगी। रोहित चल गये तो पाकिस्तान का बॉलिंग आक्रमण तहस-नहस हो जाएगा। वैसे सूर्या, कोहली, हार्दिक और कार्तिक भी अपना पराक्रम दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Comments
English summary
Asia Cup 2022 Team India Pakistan IND vs PAK
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X