क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Asia Cup 2022: रवींद्र जडेजा और शाकिब अल हसन रच सकते हैं इतिहास, चटकाने होंगे इतने विकेट

यूएई में 27 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत होने वाली है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा, वहीं दूसरे दिन यानी 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 15 अगस्त: यूएई में 27 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत होने वाली है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा, वहीं दूसरे दिन यानी 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। इस इवेंट के लिए भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। मल्टी नेशनल टूर्नामेंट में भारत के रवींद्र जडेजा और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन इतिहास रच सकते हैं।

Recommended Video

Asia Cup 2022: Ravindra Jadeja के पास है मौका, तोड़ सकते हैं ये रिकॉर्ड | वनइंडिया हिन्दी *Cricket

ये भी पढ़ें: IPL 2023: CSK से अलग होंगे रवींद्र जडेजा! जानें क्या है 10 साल लंबा रिश्ता खत्म करने की वजहये भी पढ़ें: IPL 2023: CSK से अलग होंगे रवींद्र जडेजा! जानें क्या है 10 साल लंबा रिश्ता खत्म करने की वजह

मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं

मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं

श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 15 मैचों में 4.70 की इकॉनमी रेट से 33 विकेट अपने नाम किए हैं। मलिंगा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। शाकिब अल हसन इस समय एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। बांग्लादेश के कप्तान ने 18 मैचों में 5.05 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट चटकाए हैं। हाल ही में बांग्लादेश के T20I कप्तान के रूप में महमूदुल्लाह की जगह लेने वाले शाकिब इस बार टूर्नामेंट में 10 विकेट लेते ही मलिंगा को पीछे छोड़ देंगे।

जडेजा को लेने होंगे 12 विकेट

जडेजा को लेने होंगे 12 विकेट

मगुरा में जन्मे ऑलराउंडर शाकिब हाल ही में टी20 फॉर्मेट में 2000 रन बनाने और 100 विकेट हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बने। दूसरी ओर जडेजा के नाम एशिया कप में 22 विकेट हैं और उन्हें मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 12 विकेट लेने की जरूरत है। एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में जडेजा अभी 8वें पायदान पर हैं। एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त को होगी और फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा। भारत ने 7 बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम है जिसने 5 बार खिताब अपने नाम किया है। पाकिस्तानी टीम भी 2 बार चैंपियन रही है।

इस बार होंगे 13 मुकाबले

इस बार होंगे 13 मुकाबले

एशिया कप के लिए श्रीलंका के साथ-साथ भारत, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं यूएई, नेपाल, ओमान, हॉन्गकॉन्ग और बाकी टीमों के बीच क्वालिफायर मुकाबले खेले जाएंगे। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों को ग्रुप ए में रखा गया है। वहीं श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को ग्रुप बी में रखा गया है। एशिया कप 2022 में कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे। 1984 में शुरू हुआ एशिया कप 2014 तक 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला गया। लेकिन 2016 में टी-20 विश्वकप के कारण इसे टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था। इस बार भी एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है।

Comments
English summary
Asia Cup 2022 Ravindra Jadeja Shakib Al Hasan Lasith Malinga Most wickets in Asia Cup
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X