क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Aaron Finch का नया अवतार, अब क्या करेंगे भारतीय गेंदबाज

Google Oneindia News

स्पोर्ट्स डेस्क, 19 सितंबर: ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज और टी20 टीम के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) को आपने हमेशा राइट हैंड से बल्लेबाजी करते देखा होगा, लेकिन अब वक्त बदलने वाला है। दरअसल, सोशल मीडिया पर फिंच की कुछ तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं, जिसमें उन्हे राइट की जगह लैफ्ट हैंड से बल्लेबाजी करते देखा जा सकता है। मौजूदा समय में कंगारू टीम भारत के दौरे पर है, जहां मंगलवार से 3 मैचों की टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होने वाला है।

एक और झटका... शमी के बाद अब ये तेज गेंदबाज हुआ ग्रोइंग इंजरी का शिकार, सीरीज से बाहरएक और झटका... शमी के बाद अब ये तेज गेंदबाज हुआ ग्रोइंग इंजरी का शिकार, सीरीज से बाहर

लैफ्ट हैंडर फिंच

लैफ्ट हैंडर फिंच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच मंगलवार को मोहाली के पीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले दोनों टीमें नेट्स पर जमकर पसीना बहा रही है। सोमवार को ट्विटर पर कुछ फोटोज वायरल हुईं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच को बाएं हाथ से काफी समय तक बैटिंग का अभ्यास करते देखा गया। हैरान करने वाली बात ये रही कि लैफ्ट हैंड से बैटिंग करते हुए एक बार भी वह परेशानी या किसी भी दिक्कत में नहीं दिखे फिंच खुलकर शॉट्स लगा रहे थे और उनको देखकर यह बिल्कुल भी नहीं कहा जा सकता था कि वो पेशे से लैफ्ट नहीं बल्कि राइट हैंड से खेलते हैं।

भारतीय गेंदबाजों को रहना होगा सावधान

भारतीय गेंदबाजों को रहना होगा सावधान

कंगारू कप्तान ने अपने इस अनोखे अंदाज से वाकई में भारतीय खेमे में खलबली मचा दी होगी। फिंच की गिनती टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों में की जाती है। अभी तक खेले 92 T20I मैचों में उन्होंने 35.25 की औसत और 145 के स्ट्राइक रेट से कुल 2855 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में दो शतक और 17 अर्धशतक लगा चुके हैं। भारत के खिलाफ भी उन्होंने 15 T20I मुकाबलों में 20 की औसत से कुल 440 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136 का रहा।

वनडे से लिया संन्यास

वनडे से लिया संन्यास

एरोन फिंच ने इसी महीने की 11 तारीख को वनडे क्रिकेट में अपना आखिरी मैच खेला। लंबे समय से खराब फॉर्म में होने के कारण उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कहा। अपना आखिरी मैच उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला। वनडे से संन्यास लेने के बाद अब फिंच पूरी तरह से तनाव मुक्त होकर टी20 सीरीज में नजर आएंगे। आगामी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए दोनों टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है।

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें

  • भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।
  • ऑस्ट्रेलिया टीम: एरोन फिंच (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, डेनियल सैम्स, सीन एबॉट, जोश इंगलिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा, नाथन एलिस।

Comments
English summary
Aaron Finch turns left hander in nets before Mohali T20I vs India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X