क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

RCB बनेगी और बेहतर टीम, आकाश चोपड़ा बोले- इन्हें रिलीज करो, पैसा बचाओ

Google Oneindia News
chopra

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ मैदान पर थी। टीम ने अच्छा प्रदर्शन दिखाकर अंतिम 4 में जगह बनाई, लेकिन फिर क्वालिफायर-2 में लखनऊ से हारकर खिताब जीतने से चूक गई। आरसीबी 15 सालों से खिताब नहीं जीत पाई। इस सीजन में वो खिलाड़ी नहीं चले, जिनसे अधिक उम्मीदें थी। वहीं पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने आरसीबी को आईपीएल 2023 से पहले खास सलाह देते हुए बताया कि कि खिलाड़ी को रिलीज कर पैसा बचाया जा सकता है और एक अभी की तुलना से बेहतर टीम भी बनाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें- कोहली को यूं देना होगा सबको जवाब, सहवाग को भी कभी धोनी ने कहा था- वीरू पा तुम खेलो

Recommended Video

Pollard ने Akash Chopra को दिया तीखा जवाब, बाद में डिलीट किया Tweet | वनइंडिया हिन्दी #Cricket
इन्हें रिलीज करो, पैसा बचाओ

इन्हें रिलीज करो, पैसा बचाओ

चोपड़ा को लगता है कि आरसीबी को आईपीएल 2023 की नीलामी में मोहम्मद सिराज को रिलीज करने पर विचार करना चाहिए। सिराज इस सीजन में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से बहुत दूर दिखे। उन्होंने खेले गए 15 मैचों में सिर्फ नौ विकेट लिए और एक ओवर में 10 से अधिक रन की औसत से रन दिए। अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए चोपड़ा ने कहा, "मोहम्मद सिराज को सात करोड़ में रिटेन किया गया था। आप उसे रिलीज कर सकते हैं। थोड़ा पैसा बचा पाओगे। अगर आप उसे रिलीज करते हैं, तो आपको कौन मिलेगा, यह एक बड़ा सवाल है क्योंकि आपको एक भारतीय गेंदबाज लेना होगा। हां, आप सस्ते में उसको वापस खरीद सकते हैं, लेकिन अब सात करोड़ में नहीं बिकेंगे।"

तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन...

तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन...

भारत के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि आरसीबी के अन्य तेज गेंदबाजों ने आईपीएल 2022 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन सिराज निराशाजनक साबित हुए। चोपड़ा ने कहा, "आपके पास जोश हेजलवुड के रूप में एक विदेशी गेंदबाज है, हर्षल पटेल ने बहुत अच्छा किया है। आकाश दीप शुरुआत में भी बहुत खराब नहीं थे। आप सिराज को अपने साथ बनाए रखना चाहते थे, मुझे लगा कि यह एक अच्छा विचार था। लेकिन उनके लिए सीजन अच्छा नहीं रहा।"

इसे रिलीज कर 3.4 करोड़ बचा सकते हैं

इसे रिलीज कर 3.4 करोड़ बचा सकते हैं

आईपीएल 2022 के टॉप-50 गेंदबाजों में सिराज ने ही 10 से कम विकेट लिए। जोश हेजलवुड ने 20 और हर्षल पटेल ने 19 विकेट झटके। आकाश दीप ने इतने ही मैचों में पांच विकेट लिए, लेकिन कुछ मौकों पर महंगे रहे। आकाश चोपड़ा ने अनुज रावत को लेकर भी राय देते हुए कहा कि आरसीबी रिलीज कर सकती है। उन्होंने कहा, "अनुज रावत, आपने उन पर 3.4 करोड़ खर्च किए। उन्होंने एक अच्छी पारी खेली और उसके बाद, आपने उन्हें मैच नहीं मिला। अगर अनुज रावत ओपनिंग नहीं करने जा रहे हैं, फाफ और कोहली ओपनिंग करने जा रहे हैं, तो आप अनुज रावत को रिलीज करके 3.4 करोड़ बचा सकते हैं। ऐसे में आप कुल साढ़े दस करोड़ बचा लेंगे।"

यहां भी बचा सकते हैं पैसे

यहां भी बचा सकते हैं पैसे

चोपड़ा ने शेरफेन रदरफोर्ड और डेविड विली को दो विदेशी खिलाड़ियों के रूप में चुना, जिन्हें आरसीबी जाने दे सकता था। चोपड़ा ने कहा, "शेरफेन रदरफोर्ड को आपने बिल्कुल भी नहीं माैका दिया। सिर्फ 3 मैच दिए। इसलिए एक करोड़ रुपए यहां बचाए जा सकते हैं। आपने डेविड विली को दो करोड़ दिए और मुझे नहीं लगता कि वह आपकी टीम में फिट होने वाला है। तो आप डेविड विली को भी रिलीज करें। इसलिए 12-14 करोड़ कुल बचेंगे, जिसका मतलब है कि अब आपके पास अच्छी टीम तैयार करने के लिए पर्याप्त पैसा है।" विली ने इस सीजन में 4 और रदरफोर्ड ने 3 मैच खेले, लेकिन खुद को सही साबित नहीं कर पाए। जैसे ही टीम में ग्लेन मैक्सवेल और हेजलवुड जुड़े तो विली और रदरफोर्ड को बाहर कर दिया था।

Comments
English summary
Aakash Chopra told which players RCB can release before IPL 2023
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X