क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या Dhoni ने किया था Irfan Pathan का करियर बर्बाद? एक फैन ने ट्वीट कर जताई निराशा.. मिला ये जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 28 सितंबर: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) लीजेंड्स क्रिकेट लीग और रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में धमाल मचा रहे हैं। आज भी उनकी गेंदबाजी में वही धार मौजूद है, जो उनके इंटरनेशनल करियर के शुरुआती दिनों में हुआ करती थी। इरफान ने 2020 में क्रिकेट से सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। हाल ही में ट्विटर पर एक फैन ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर उनका करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया।

गंभीर के सामने फेल हुई पठान पावर... एक तरफा मुकाबले में 78 रन से जीती इंडिया कैपिटल्सगंभीर के सामने फेल हुई पठान पावर... एक तरफा मुकाबले में 78 रन से जीती इंडिया कैपिटल्स

फैन ने लगाया बड़ा आरोप

फैन ने लगाया बड़ा आरोप

दरअसल, एक फैन ने ट्वीट कर लिखा, ''जब भी मैं टी20 लीग में इरफान पठान को देखता हूं, तो मैं धोनी और उनके मैनेजमेंट को और भी ज्यादा कोसता हूं। मैं यकीन नहीं कर पाता हूं कि इरफान ने अपनी 29 साल की उम्र में आखिरी वनडे और टी20 मैच खेला था।''

फैन ने आगे लिखा, ''इरफान के साथ यह बिल्कुल भी सही नहीं हुआ है। प्लेइंग-11 में नंबर 7 परफेक्ट पॉजिशन होती है और कोई भी टीम यहां इरफान जैसे प्लेयर को खिलाना चाहेगी। मगर टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा और स्टुअर्ट बिन्नी को उनसे ऊपर मौका दिया गया।''

इरफान ने दिया जवाब

इरफान ने दिया जवाब

फैन के ट्वीट के बाद इरफान पठान का भी जवाब सामने आया। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने फैन के ट्वीट कर कमेंट करते हुए लिखा, ''इसके लिए किसी को भी कसूरवार मत ठहराओ। आपके प्यार के लिए धन्यवाद।'' पठान ने एक दिल वाली इमोजी भी बनाई।

धोनी की कप्तानी में हुए थे ड्रॉप

धोनी की कप्तानी में हुए थे ड्रॉप

2009 में इरफान पठान को खराब फॉर्म के चलते टीम के बाहर कर दिया गया था, उस समय टीम की कमान एमएस धोनी के पास ही थी। इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर 2011 में टीम में शानदार वापसी की। कमबैक के बाद वह लगभग एक से डेढ़ साल तक वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में खेले। लेकिन खराब फिटनेस और इंजरी के चलते उनको फिर से टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

करियर रहा शानदार

करियर रहा शानदार

2003 में अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले इरफान पठान ने भारत के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 T20I मैच खेले। 29 टेस्ट में उन्होंने 1105 रन बनाने के अलावा 100 विकेट लिए। वहीं, 50 ओवर फॉर्मेट में उनके नाम पर 1544 रन बनाने के अलावा 173 विकेट दर्ज है। T20I में पठान ने 172 रन बनाने के अलावा 28 विकेट भी हासिल किए। 37 वर्षीय इरफान पठान टेस्ट क्रिकेट के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज है। साथ ही इस फॉर्मेट में उनके नाम पर एक शतक भी दर्ज है।

Comments
English summary
A fan accuses Dhoni of ruining Irfan Pathan's career
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X