सोनभद्र में सेल्फी पॉइंट पर बनी सीएम योगी की मूर्ति को तोड़ा, बीजेपी कार्यकर्त्ता बैठे धरने पर
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में रिहन्द बाँध पर बने सेल्फी पॉइंट पर अज्ञात लोगों द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मूर्ति तोड़ दी गई। रिहन्द बाँध पर बना सेल्फी पॉइंट रेनूकोट-शक्तिनगर मार्ग पर पिपरी पर स्थित है। यह रेनूकोट से पांच किलोमीटर दूर है और लगभग 46 कि.मी. उस प्वाइंट से दूर है जहां सोन नदी, रिहन्द बाँध से जुड़ती है। यहाँ पर लोग घूमने के लिए बड़ी संख्या में रोज आते हैं। घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता एकत्रित हो गए और जमकर इसका विरोध किया।

योगी आदित्यनाथ की लगी फोटो को तोड़ा
रिहन्द बाँध उत्तर प्रदेश के सोनभद्र ज़िले के पिपरी नगर में स्थित है और गोविंद वल्लभ पंत सागर पिपरी के पहाड़ों के बीच रिहन्द नदी को बाँधने से बना जलाशय है। यह 30 किमी लम्बा व 15 किमी चौड़ा जलाशय भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है। यहाँ पर स्तिथ एक सेल्फी पॉइंट है जहाँ पर दूर दूर से लोग घूमने और मस्ती करने आते हैं। इसी सेल्फी पॉइंट पर योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर लगी हुई थी जिसके साथ लोग खूब शौक से सेल्फी लिया करते थे। यहां कुछ असामाजिक तत्वों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लगी सेल्फी पांइट की फोटो को तोड़ दिया। फिर देखते ही देखते यह खबर बीजेपी कार्यकर्ताओं को लगी और कुछ ही समय में बवाल शुरू हो गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसी सेल्फी पॉइंट पर धरना देना शुरू कर दिया।

रेनूकोट में योगी जी का बैनर फाड़ा
मौके पर मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना की "इस पूरे नगर में कुछ अराजक तत्वों द्वारा ये दुस्साहसपूर्ण कार्य किया जा रहा है। यहाँ पर हमारे मुख्यमंत्री जी की मूर्ति तोड़ी गई है तो रेनूकोट में योगी जी का बैनर फाड़ा जा रहा है, हम इसकी घोर निंदा करते हैं। ऐसे असामाजिक तत्वों को तत्काल पकड़ा जाना चाहिए और सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए।" उन्होंने यह भी कहा कि अगर पुलिस उचित एक्शन नहीं लेती है तो हम धरने पर बैठेंगे और आंदोलन करेंगे पर यह बिलकुल भी स्वीकार नहीं करेंगे कि उनके माननिये मुख्यमंत्री का कोई अपमान करे।
बीजेपी कार्यकर्ताओं के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए आनन-फानन में पिपरी क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत किया। क्षेत्राधिकारी ने अज्ञात लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों को जल्द से जल्द पकडे का आश्वासन भी दिया है।
CM Yogi ने प्रदेशवासियों को खास अंदाज में दी छठ पर्व की बधाई,कहा- सबके जीवन में खुशहाली बनल रहे