सिद्धार्थनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Flood in Siddharthnagar: बूढ़ी राप्ती की तेज धार में टूटा बांध, भारी तबाही का कुछ ऐसा रहा मंजर

नदियां अपने उफान पर हैं।जल स्तर प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।इसी क्रम में सिद्धार्थनगर में बूढ़ी राप्ती नदी का जल स्तर इतना बढ़ गया कि उसकी तेज धार में मदरहवा-अशोकवा बांध टूट गया है।जिससे कई हजार आबादी प्रभावित हुई है।कई गां

Google Oneindia News

Flood in Siddharthnagar: सिद्धार्थनगर जिले के सोनौली नानकार में बूढ़ी राप्ती नदी के तेज धार के कारण अशोकवा-मदरहवा बांध टूट गया है।इससे सटे गांवों में पानी घुस गया है।आमजन किसी तरह अपनी जान बचाकर यहां से पलायन कर रहे हैं। पशुओं को नाव पर बाहर निकालने का काम किया जा रहा है।गांवों में चारों तरफ तबाही का मंजर है।कई सौ घरों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है।जानकारी के मुताबिक,बूढ़ी राप्ती नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने के कारण मदरहवा बांध टूट गया ।जिससे कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है।कई बंधों पर रिसाव हो रहा है।नदी की धारा गांव के ओर मुड गयी है।जिससे गांव के अस्तित्व पर ही संकट खड़ा हो गया है।लोग गांव छोड़ पलायन कर रहे हैं।

प्रशासन ने की लापरवाही

प्रशासन ने की लापरवाही

ग्रामीणों का कहना है कि नदी का जलस्तर कई दिनों से बढ़ रहा था।कई बार प्रशासन से कहने पर भी इस पर ध्यान नहीं दिया गया।प्रशासन की लापरवाही से आज बंधा टूट गया।जिसकी भरपाई ग्रामीणों को करनी पड़ रही है। बांध टूटने से मिश्रोलिया,रतनपुर,गौरडीह,नवेल सहित कई अन्य गांवों में पानी घुस गया है।इसके साथ ही लमुइया, मधवापुर, होरिलापुर, परसोहिया में बांध का रिसाव होने से ग्रामीण भय में हैं।

बचाव कार्य जारी

बचाव कार्य जारी

थानाध्यक्ष मिश्रौलिया घनश्याम सिंह ने कहा कि मदरहवा बांध टूटने से स्थिति भयावह है।कई गांवों में पानी घुस गया है।लोगों को राहत देने के लिए बचाव कार्य जारी है।वहीं तहसीलदार धर्मवीर भारती का कहना है कि बांध कटने से कई गांवों में पानी घुस गया है।आमजन को कोई हानि न हो इसके लिए बचाव कार्य जारी है।

तीन सौ से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति ठप

तीन सौ से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति ठप

गांवों में घुसे पानी में करंट आने से किसी को कोई नुकसान न हो इसके लिए विभाग ने तीन सौ से अधिक गांवों की बिजली काट दी है। यहां से जुड़े छह उपकेंद्रों पर बिजली आपूर्ति ठप है।जिससे लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हैं।इसके साथ ही नौगढ़ उपकेेंद्र से जुड़े गांवों पेडारी खुर्द,डुमरिया,अजगरा,गायघाट,वैरवानानकार,धुसवा राज अमरिया, संगलदीप, फत्तेपुर, पुरैना सहित कई गांवों की बिजली ठप कर दी गयी है।

कई नदियों का बढ़ रहा जलस्तर

कई नदियों का बढ़ रहा जलस्तर

बूढ़ी राप्ती नदी के साथ ही कूड़ा, घोघी व बानगंगा नदियों का भी जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।कई बंधों से रिसाव जारी है।इन बंधों के किनारे बसे लोग भयभीत हैं।यहां लगातर कई दिनों से हो रही बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है।

Comments
English summary
madrahawa asogawa dam in siddharthnagar broke down, village are submerged in water.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X