श्रावस्ती न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योगी सरकार ने भिजवाए सिर्फ एक पांव के जूते, देखिए यूपी में सरकारी स्कूल के बच्चों की दुर्दशा

Google Oneindia News

श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान के नाम स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के साथ इससे भद्दा मजाक भला और क्या होगा कि सरकार ने उनके लिए एक ही पांव के जूते भिजवा दिए। इस बात का पता तब चला, जब जूतों के डिब्बे खोले गए।

biggest carelessness yogi government that sends shoes of only one leg in Shravasti

सरकार द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत छात्रों को कापी किताब से लेकर जूता बैग स्वेटर तक निःशुल्क उपलब्ध कराये जाते हैं। मगर अधिकारियों और ठेकेदारों की लूट की वजह से इन बच्चों को सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसकी वजह से मासूम विद्यालय खुलने के छः महीने बाद आज भी अपने पैरों में जूते और तन पर स्वेटर पड़ने की बाट जोह रहे हैं।

बता दें की ये पूरा मामला प्राथमिक विद्यालय सम्भार पुरवा, प्राथमिक विद्यालय पुरे गोकुल सिंह (चकवा), प्राथमिक विद्यालय राजापुर रानी, प्राथमिक विद्यालय उदईपुर, प्राथमिक विद्यालय बौरिहवा, प्राथमिक विद्यालय अवधूत नगर परशुरामपुर आदि स्कूलों का है। जहाँ पर मीडिया के टीम के रियल्टी चेक में छात्रों को बैठा कर पढ़ाई करने के लिए टेबल तक नहीं था। इस ठण्ड में भी छात्र टाट पट्टी पर पढ़ाई करने को मजबूर दिखें।

मीडिया की टीम के एक सवाल के जवाब में बच्चों ने बताया कि स्वेटर जूते ड्रेस तो क्या अभी तक किताब नहीं मिली हैं। वहीं शिक्षकों का कहना है की ठेकेदारों द्वारा सभी जूते या तो एक साइज के भेज दिए गये हैं या फिर एक ही पैर के। ऐसे में इन जूतों का वितरण सम्भव नहीं है। ठेकेदार द्वारा गलत साइज का जूता भेजने की शिकायत कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।

Comments
English summary
biggest carelessness yogi government that sends shoes of only one leg in Shravasti
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X