शामली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शामली मर्डर: भजन गायक के भाई ने बयां किया दिल दहला देने वाला वो मंजर

Google Oneindia News

शामली। नए साल 2020 के पहले दिन उत्तर प्रदेश के शामली में चार लोगों के हंसते-खेलते परिवार को बेरहमी से मौत दे दी गई। मौत देने वाला कोई और नहीं बल्कि परिवार के मुखिया और भजन गायक अजय पाठक का शिष्य हिमांशु था। पुलिस ने हिमांशु को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है, लेकिन अजय के परिवारवालों को ऐसा जख्म मिला है जो कभी नहीं भर सकता है।

भाई ने बयां किया दिल दहला देने वाला मंजर

भाई ने बयां किया दिल दहला देने वाला मंजर

अजय पाठक के भाई हरिओम ने रोते हुए दिल दहला देने वाले उस मंजर को बयां किया, जब वह घर पहुंचे और भाई-भाभी और भतीजी के क्षत-विक्षत लाशें देखीं। हरिओम ने बताया, सोमवार रात को सवा 11 बजे बाप-बेटा उनके पास ठीक-ठाक आए थे। मंगलवार को बेटी जब अजय के घर पर पहुंची तो सीढ़ी पर खून के छींटे मिले। यह बात उसने परिवार के लोगों को बताई। हम घर पहुंचे तो अजय पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। गला रेता गया था। बेड के पास अजय की पत्नी का शव था। उसके भी सिर में वार किए गए थे। नीचे फर्श पर पड़ी बेटी पर भी कई वार किए गए हैं। ऐसा भी लग रहा था कि शायद बेटी को घसीटा भी गया हो क्योंकि उनके कमरे के बाहर भी खून के छींटे थे। उन्होंने कहा, ''म्हारी भाभी का सिर फोड़ रखा, काट रखा। भाई का गला काट रखा। भतीजी के सिर में चोट लग री। भाभी भी खूनमखून हो री। म्हारे भाई की किसी से रंजिश नी थी।''

एक झटके में खत्म कर दिया परिवार

एक झटके में खत्म कर दिया परिवार

शामली जिले के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी निवासी भजन गायक अजय पाठक (42), पत्नी स्नेहा पाठक (36) बेटी वसुंधरा पाठक (15) और बेटे भागवत (10) के साथ रहते थे। अजय पाठक परिवार समेत ऊपरी मंजिल पर रहते थे। नीचे की तरफ उनके चाचा दर्शनलाल रहते हैं। अजय पाठक को परिवार के साथ मंगलवार सुबह 5 बजे करनाल किसी कार्यक्रम में जाना था, लेकिन शाम 4 बजे अजय पाठक का दरवाजा खुला था और घर से गाड़ी गायब थी। मोहल्ले व अन्य परिजनों ने देखा कि घर खुला है। मकान के अंदर पहुंचे लोगों ने देखा कि मकान के अंदर कटी-फटी अवस्था में अजय पाठक, स्नेहा पाठक के साथ उनकी बेटी वसुंधरा पाठक की लाश छीन्न-भिन्न अवस्था में पड़ी है। घर का सामान भी बिखरा हुआ था। घर की अलमारियां खाली थीं और घर से अजय पाठक का 10 वर्षीय बेटा व गाड़ी इको स्पोर्ट भी गायब थी।

पानीपत में मिला बेटे का अधजला शव

पानीपत में मिला बेटे का अधजला शव

उधर, अजय पाठक के बेटे भागवत का गायब होना पुलिस के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ था। पुलिस उसे सकुशल बरामद करने के लिए तलाश में जुटी थी तभी उसे जानकारी मिली कि हरियाणा के पानीपत में एक इको कार में एक बच्चे का अधजला शव मिला है। पुलिस अजय पाठक के परिजनों के साथ मौके पर पहुंची तो मृतक बच्चे की शिनाख्त अजय पाठक के अगवा बेटे भागवत के रूप में हुई।

60 हजार रुपए के लेनदेन में हत्या

60 हजार रुपए के लेनदेन में हत्या

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि करीब 60,000 रुपए के लेनदेन को लेकर आरोपी ने अपने गुरु व उनके परिवार की हत्या की है। हत्या के मामले में पुलिस ने घर से लूटा हुआ कुछ सामान व हत्या के दौरान प्रयोग किए गए चाकू तलवार व अन्य सामान बरामद कर लिया है।

शामली मर्डर: भजन गायक का हत्यारा बोला- मेरे पिता समान थे महराज जी, मुझे पछतावा है...शामली मर्डर: भजन गायक का हत्यारा बोला- मेरे पिता समान थे महराज जी, मुझे पछतावा है...

Comments
English summary
shamli singer ajay pathak shocking murder case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X