संत रविदास नगर / भदोही न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भदोही: शार्ट सर्किट से टीन शेड में लगी आग, झुलसने से दादा-दादी समेत चार की हुई मौत

भदोही: शार्ट सर्किट से टीन शेड में लगी आग, झुलसने से दादा-दादी समेत चार की हुई मौत

Google Oneindia News

भदोही, 04 नवंबर: खबर उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से है, यहां 03 नवंबर की देर रात दर्दनाक हादस हो गया। हादसे में दादा-दादी और पोती की जलकर कर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो बालिकाएं गंभीर रुप से झुलस गईं हैं। जिन्में से एक इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लगी थी। जिस वक्त घर में आग लगी उस समय सभी गहरी नींद में सोए हुए थे।

Bhadohi News: Four people no more due to fire in the house

यह हादसा भदोही जिले के गोपीगंज के चुड़िहारी मोहाल वार्ड संख्या 16 में हुआ है। चुड़िहारी मोहाल्ला निवासी मोहम्मद असलम (65), उनकी पत्नी शकीला सिद्दीकी (62), पोती तश्किया (10), पुत्री तस्लीम, अलवीरा (12) व रौनक (20) घर के तीसरे तले पर स्थित टिन शेड में गहरी नींद में थे। इस दौरान देर रात करीब एक बजे टिन शेड में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से शकीला और मोहम्मद असलम की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, तीन बालिकाएं आग में झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से तश्किया पुत्री तस्लीम, अलवीरा पुत्री शराफत और रौनक पुत्री रईस को ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान तश्किया की भी मौत हो गई। इलाज के दौरान कुछ देर बाद अलवीरा की भी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर, आग के कारण घर-गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार, सीओ ज्ञानपुर अशोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:- योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब अगले साल होली तक लोगों को मिलेगा मुफ्त राशनये भी पढ़ें:- योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब अगले साल होली तक लोगों को मिलेगा मुफ्त राशन

वहीं परिजनों के मुताबिक, दमकल कर्मियों को सूचित किया गया था मगर वो देर से पहुंचे। दमकल के देर से पहुंचने से लोगों में आक्रोश व्याप्त रहा। एक ही घर मे तीन मौत के बाद से पूरे मोहल्ले में मातम छाया हुआ है। संयोग अच्छा रहा की रईश की पुत्री रौनक की नींद खुल गई। वह आग की परवाह किए बिना भाग कर नीचे पहुंची और परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। उन लोगों ने आननफानन शोर मचाते हुए बचाव कार्य शुरू किया। रौनक की नींद नहीं खुलती तो कई और लोग भी आग की चपेट में आ सकते थे।

Comments
English summary
Bhadohi News: Four people no more due to fire in the house
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X