सहारनपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कौन हैं हाजी इकबाल, जिनकी 21 करोड़ की संपत्ति यूपी सरकार ने की जब्त

Google Oneindia News

सहारनपुर, 02 मई: बीएसपी के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के खिलाफ सहारनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने हाजी इकबाल के मुंशी नसीम के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहक कुर्की की कार्रवाई की है। बता दें कि ईडी के अधिकारियों के साथ मिलकर सहारनपुर पुलिस ने 21 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त किया है। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि गैंगस्टर अधिनियम के तहत यूपी में इस साल की यह सबसे बड़ी जब्ती है। आइए जानते हैं कि कौन हैं हाजी इकबाल, जिनके खिलाफ हुई है यह कार्रवाई?

Saharanpur Police seized 21 crores properties of Haji Iqbal under Gangster Act

कौन हैं हाजी इकबाल
हाजी इकबाल, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले है। हाजी इकबाल पूर्व में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से एमएलसी भी रह चुके है। हाजी इकबाल का सहारनपुर में एक कॉलेज भी है। हाजी इकबाल की लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और सीतापुर की चीनी मिलों का डायरेक्टर भी है। इतना ही नहीं, हाजी इकबाल के तार खनन माफिया से भी जुड़े हुए है और वह खुद भी खनन माफिया है। इसके अलावा हाजी इकबाल पर लकड़ी तस्करी, अवैध खनन, भूमि कब्जाने, लोगों को डराने धमकाने जैसे आरोप में कई मुकदमे भी दर्ज है।

21 करोड़ की पुलिस ने की संपत्ति जब्त
सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हाजी इकबाल उर्फ बाला की पुलिस ने बेनामी संपत्तियां जब्‍त कर ली हैं। हाजी इकबाल ने अपने मुंशी नसीम के नाम 50 बेनामी संपत्तियां करवा रखी थीं, जिनकी कीमत करीब 21 करोड़ रुपये है। बताया कि पुलिस ने ये कार्रवाई 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत की है। एसएसपी ने कहा है कि इस अधिनियम के तहत यूपी में इस साल यह सबसे बड़ी जब्ती है।

नौकरों और रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी हुई हैं अवैध जमीन
एसएसपी आकाश कुमार ने बताया कि नौ अप्रैल को थाना मिर्जापुर में पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उर्फ बाला तथा उसके छह अन्य गैंग सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा कराया गया था। इसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना बेहट बृजेश कुमार पाण्डेय ने की। इस दौरान पाया गया कि हाजी इकबाल ने अपने सहयोगियों, रिश्तेदार एवं नौकरों आदि के नाम से अवैध खनन व दबंगई के बल पर सरकारी व गैर सरकारी जमीनें खरीदी हुई हैं।

ये भी पढ़ें:- कौन है जिला बदर कन्हैया यादव, जिनकी बेटी की हत्या के आरोप में फंसी चंदौली पुलिसये भी पढ़ें:- कौन है जिला बदर कन्हैया यादव, जिनकी बेटी की हत्या के आरोप में फंसी चंदौली पुलिस

Comments
English summary
Saharanpur Police seized 21 crores properties of Haji Iqbal under Gangster Act
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X