क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Rewa news : मुकुंदपुर चिड़ियाघर में छत्तीसगढ़ से आएंगे 10 हॉग डियर, कछुआ- घड़ियाल की भी अनुमति

Google Oneindia News

Rewa Mukundpur Zoo News: मुकुंदपुर चिड़ियाघर में छत्तीसगढ़ के कानन पेण्डारी से 10 हॉग डियर आएंगे। कानन पेण्डारी चिड़ियाघर प्रबंधन ने इसके लिए अनुमति प्रदान कर दी है। अब सेंट्रल जू अथॉरिटी ऑफ नई दिल्ली की सहमति मिलने का इंतजार किया जा रहा है। सहमति मिलने के बाद हॉग डियर को लाने वाहन लेकर टीम जाएगी। बताते चलें कि मुकुंदपुर चिड़ियाघर में मौजूदा समय में 3 फीमेल हॉग डियर है।

इनको भी कानन पेण्डारी से लाया गया था। अब जो हॉग डियर लाए जाने हैं, उसमें 5 फीमेल और 5 मेल हॉग डियर शामिल है। इनके आने के बाद चिड़ियाघर में हॉग डियर की संख्या बढ़ कर 13 तक पहुंच जाएगी। इस समय चिड़ियाघर 24 प्रजाति के 170 वन्य जानवर है। इनके आने के बाद चिड़ियाघर में वन्य जानवरों की संख्या 180 तक पहुंच जाएगी।

चिड़ियाघर प्रबंधन जानकारी दी कि 16-17 दिन के अंदर हॉग डियर के आने की संभावना है। सेंट्रल जू अथॉरिटी ऑफ नई दिल्ली की मीटिंग भी जल्द होने वाली है। जिसमें कानन पेण्डारी से हॉग डियर को लाने की सहमति मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।

मुरैना से 10 कछुआ और 8

घड़ियाल मुकुंदपुर चिड़ियाघर में मुरैना से 2 अलग-अलग प्रजाति के 10 कछुआ और 8 की संख्या में 8 घड़ियाल भी लाना है। जिसके लिए प्रबंध मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी ने सहमति प्रदान कर दी है। बताते चलें कि इन जलीय जीवां को पूर्व में लाया जाना था। लेकिन टेंपरेचर में बढ़ोत्तरी की वजह से इन जलीय जीवों को मुरैना से लाने का प्लान कैंसिल कर दिया गया था। गौरतलब है कि टेंपरेचर में जैसे ही 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ जाएगी घड़ियाल और कछुआ को मुरैना से मुकुंदपुर चिड़ियाघर में लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Video: हिरण के बच्चे को देख जाग गई भूखे शेर की ममता,दे दी नई जिंदगी यह भी पढ़ें - Video: हिरण के बच्चे को देख जाग गई भूखे शेर की ममता,दे दी नई जिंदगी

English summary
Rewa news: Chhattisgarh 10 hog deer, tortoise- crocodile in Mukundpur zoo
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X