राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दूल्हे की शादी में आईं बहन समेत 3 महिलाएं बच्चे को बचाने की कोशिश में नदी में बहीं, चारों की मौत

Google Oneindia News

Gujarat News in Hindi, आणंद। गुजरात के आणंद में एक गांव से दूसरे गांव में एक दूल्हे की शादी में उसकी बहन भी बारात में आई। वहां महिसागर नदी में उसे एक बच्चा डूबते हुए दिखा तो वह अपनी दो सहेलियों के साथ उसे बचान के लिए कूद पड़ी। हालांकि, जल-प्रवाह तीव्र होने की वजह से तीनों महिलाओं समेत वह बच्चा भी डूब गया। चारों की मौत हो गई।

three women dead during save a sinking-child rescue at mahisagar river gujarat

संवाददाता के अनुसार, रवापर गांव के रहने वाले रमेशभाई झाला के बेटे की शादी प्रतापपुर गांव में तय हुई थी। दूल्हे की विधवा बहन किरणबा रणवीरसिंह झाला 36 वर्ष भी उस शादी में शामिल होने मोरबी जिले से पहुंची। प्रतापपुर गांव के पास बह रही महिसागर नदी में उसे एक बच्चा नहाने के दौरान डूबता दिखा। वह अपनी दो सहेलियों के साथ उसे बचाने के लिए कूदी। हालांकि, बहकर चारों डूब गए। बच्चे की पहचान 12 साल के उपेन्द्र विजयभाई चावड़ा के तौर पर हुई, जबकि अन्य दो महिलाओं की पहचान मधुबन चावड़ा एवं चतुरभाई परमार के तौर पर हुई।

घटनास्थल पर मौजूद मृतक के एक संबंधी कनुभाई ने बताया कि आज सुबह मेहमान महिसागर नदी में नहाने निकले थे। वहीं, एक बच्चा डूबने लगा। डूबते बच्चे को बचाने दूल्हे की बहन समेत चार महिलाएं पानी में कूद गईं। गांव के लोगों ने दौड़कर आखिर में कूदने वाली महिला को तो कपड़े से खींचकर बचा लिया। मगर, बच्चे और दूल्हे की बहन समेत अन्य तीनों महिलाएं नदी में समा गईं। एक साथ चार मौतें होने की वजह से शादी में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही गोताखोर और पुलिस का दल नदी किनारे पहुंचा और डूबी हुई महिलाओं व बच्चे की तलाश शुरू कर दी।

<em><strong>पढ़ें: मिलिए, ये हैं गुजरात की निशिता राजपूत, अब पढ़ाएंगी 10,000 बेटियों को, 8 साल से कर रहीं नेकी</strong></em>पढ़ें: मिलिए, ये हैं गुजरात की निशिता राजपूत, अब पढ़ाएंगी 10,000 बेटियों को, 8 साल से कर रहीं नेकी

Comments
English summary
three women dead during save a sinking-child rescue at mahisagar river gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X