राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: युवक ने लिखा मुख्यमंत्री रूपाणी को खून से खत, जानिए क्या की मांग

Google Oneindia News

Gujarat News, राजकोट। गुजरात में धोराजी के रहने वाले एक युवक को खूब प्रयास करने के बावजूद नौकरी नहीं मिली तो उसने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के नाम खून से खत लिख भेजा। इस खत में पीजीवीसीएल हेल्पर की गलत तरीके से हुई भर्ती को लेकर शिकायत की। युवक ने मांग की ​कि भर्ती में तमाम खामियां हैं, इसलिए इस भर्ती को रद्द किया जाए।

Gujarat: Youth Writes Letter To CM Rupani With His Blood

भर्ती में भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर खून से खत ​लिखा
बता दें कि हाल में हुई पीजीवीसीएल हेल्पर की भर्ती में धांधली होने की शिकायतें सामने आई हैं। ऐसे आरोप हैं कि अधिकारियों द्वारा मेरिट लिस्ट में फेरबदल करके अपने मनचाहे उमीदवार को नौकरी दी है। आरोप लगाने वालो में धोराजी का युवक संकेत मकवाणा भी है, जिसने इस नौकरी के लिए बहुत मेहनत की, मगर उसे कोई लाभ नहीं मिल पाया। जिसके बाद उसने इस मामले में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को खून से खत लिखा है।

यह लिखा संकेत ने खत में
अपने खत में संकेतने लिखा है कि गत 25 फरवरी-2018 को PGVCL में हेल्पर की भर्ती के लिए परीक्षा ली गई थी, लेकिन यह सिर्फ नाम की ही थी। अधिकारियों द्वारा इसके मेरिट में फेरबदल कर दिया गया था। जिसमें मेरिट क्रमांक 426 वाले उमीदवार का मेरिट 207 करके उसको नौकरी का ऑर्डर दे दिया गया था। इस तरह लायक उमीदवार के साथ इस परीक्षा में अन्याय हुआ।

Gujarat: Youth Writes Letter To CM Rupani With His Blood

संकेत ने आगे लिखा कि इस बारे में अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई भी प्रत्युत्तर नही दिया जा रहा है। इसलिए अपने खून से ये खत लिखकर में आपसे वह भर्ती रद्द करने की मांग की है। इसी के साथ इस कांड में शामिल अधिकारियों पर कार्रवाई भी की जाए। मुझे विश्वास है कि यह खत मिलते ही आप इस बारे में तुरंत ही जरूरी कार्रवाई करेंगे और महेनत करने वाले उमीदवारों को न्याय दिलाएंगे।''

वह 9 साल की थी तब से हवश का शिकार बना रहा शराबी बाप, 5 साल बाद पड़ोसियों के शक ने पकड़ायावह 9 साल की थी तब से हवश का शिकार बना रहा शराबी बाप, 5 साल बाद पड़ोसियों के शक ने पकड़ाया

Comments
English summary
Gujarat: Youth Writes Letter To CM Rupani With His Blood
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X