राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Cyclofun 2019: 16 से 78 साल की उम्र तक के देशी-विदेशी साइकिल प्रेमियों में होड़, कड़ाके की ठंड में हुई दौड़

Google Oneindia News

Gujarat News, राजकोट। गुजरात में राजकोट सिटी के रेसकोर्स रिंगरोड पर 'तंदरुस्त शहर' की थीम पर 'सायक्लोफन' आयोजित किया गया। इसमें देशी-विदेशी बच्चों और बूढ़ों ने साइकिल चलाकर अपना दम दिखाया। 1300 लोगों ने विभिन्न प्रति​योगिताओं में 75, 50 और 25 किलोमीटर तक साइकिल दौड़ाईं। इन प्रति​भागियों में से किसी की उम्र 16 साल थी तो कोई 78 साल के भी थे।

सीरियाई बांग्लादेशियों ने भी दौड़ाईं सा​इकिलें

सीरियाई बांग्लादेशियों ने भी दौड़ाईं सा​इकिलें

शहर में म्यु. कॉर्पोरेशन, राजकोट सायकल क्लब, रोटरी मिडटाउन एवं सुरक्षा सेतु सोसायटी के सयुंक्त प्रयासों से सायक्लोफन को आयोजित किया गया। इसमें न सिर्फ सौराष्ट्र-गुजराती लोग शामिल थे, बल्कि विदेशी भी आए। यहां तक कि सीरिया और बांग्लादेशी नागरिक भी। म्यु. कमिश्नर बंछानिधि पानी ने सायक्लोफन-2019 को हरी-झंडी दी। सुबह 5:30 बजे सायक्लोफन स्टार्ट हुआ तो सा​इकिलों की कतार दौड़ पड़ीं। इस दौरान 75, 50 और 25 किलोमीटर जैसी अलग-अलग केटेगरी रखी गईं। सभी के लिए अलग-समय सीमा भी निर्धारित की गई।

 1.30 घंटे का समय दिया गया

1.30 घंटे का समय दिया गया

मुकाबलों में 75 किमी के लिए 4 घंटे, 50 किमी के लिए 3 घंटे और 25 किमी के लिए 1.30 घंटे का समय दिया गया। हर केटेगरी में विजेता प्रथम तीन साइकिल सवारों को इनमों से नवाझा गया। भारी ठंड के बावजूद इस प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़े।

सीरिया और बांग्लादेश के प्रतियोगीयों ने साइकिल दौड़ाईं

सीरिया और बांग्लादेश के प्रतियोगीयों ने साइकिल दौड़ाईं

म्युनिसिपल कमिश्नर बंछानिधि पानी के मुताबिक इस स्पर्धा में राजकोट के अलावा अहमदाबाद, ध्रोल, गोंडल, जामनगर, खरेडी, मांडवी, मोरबी और वेरावल के लोगों ने हिस्सा लिया था। इतना ही नहीं सीरिया और बांग्लादेश के प्रतियोगीयों ने भी इस स्पर्धा में साइकिल दौड़ाईं। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश सभी उमर के लोगों को साइकिल के उपयोग से मिलते फायदों से अवगत कराने का था। इस प्रतियोगिता से साइकिल का उपयोग बढ़ने का और शहर प्रदूषण से मुक्त होने का विश्वास भी उन्होनें व्यक्त किया। लकी ड्रॉ के माध्यम से इस प्रतियोगिता के विजेताओं को चुना गया।

गुजरात में CM रुपाणी देंगे WOW बस को हरी झंडी, बच्चों के लिए बहुत खास है ये बसगुजरात में CM रुपाणी देंगे WOW बस को हरी झंडी, बच्चों के लिए बहुत खास है ये बस

Comments
English summary
'Cyclofun-2019' Held by Rajkot Municipal Corporation, 1,300 cyclists participates in RAJKOT
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X