राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान का अगला CM कौन, विधायकों संग बैठक के लिए पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे

Google Oneindia News

जयपुर, 25 सितंबर। कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव की रेस में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सबसे आगे हैं। लेकिन जिस तरह से राहुल गांधी ने स्पष्ट किया है कि एक व्यक्ति एक पद, उसके बाद सवाल यह उठ रहा है कि अगर अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ते हैं तो राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा। इसी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे जयपुर पहुंचे हैं। खड़गे ने कहा कि मैं यहां विधायकों से मिलने के लिए आए हैं, विधायकों की क्या राय है यह उनसे चर्चा के बाद ही बता सकते हैं। जयपुर में विधायकों की होने वाली बैठक को लेकर अलग-अलग दलों के विधायक पहुंच रहे हैं। प्रदेश के मंत्री एस धारीवाल ने कहा कि हमारी राय है कि अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए। वह एक साथ पार्टी के अध्यक्ष पद और मुख्यमंत्री पद दोनों को संभाल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस का ट्वीट ही पीएफआई को दे रहा बढ़ावा, बोले भाजयुमों अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, राहुल पर निशानाइसे भी पढ़ें- कांग्रेस का ट्वीट ही पीएफआई को दे रहा बढ़ावा, बोले भाजयुमों अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, राहुल पर निशाना

Recommended Video

Jaipur में विधायक दल की बैठक से पहले मंत्री के घर मीटिंग, कौन होगा CM | वनइंडिया हिंदी |*News
kharge

जहां तक कांग्रेस अध्यक्ष पद की बात है मैं कह चुका हूं कि मेरे लिए कोई पद मायने नहीं रखता हूं। मैं पहले भी यह बात स्पष्ट कर चुका हूं कि मेरा बस चले तो मैं 40 सालों तक अलग-अलग पदों पर बना रहूं। मैं 50 साल से राजनीति कर रहा हूं, 40 साल से अलग-अलग पदों पर रहा हूं। इससे ज्यादा किसी व्यक्ति को और क्या मिल सकता है। मेरे दिमाग में बस यही है कि नई पीढ़ि को मौका मिले, सब मिलकर इस देश के अंदर नेतृत्व प्रदान करें। हम चाहेंगे कि देश की एकता और अखंड़ता बरकार रहे।

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अशोक गहलोत और शशि थरूर का नाम सबसे आगे चल रहा है। रिपोर्ट की मानें तो शशि थरूर अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन 30 सितंबर को कर सकते हैं। हालांकि कांग्रेस के अन्य नेताओं के नाम भी इस रेस में शामिल है। लेकिन देखने वाली बात यह है कि क्या गांधी परिवार के करीबी गहलोत को पार्टी की कमान मिलती है या फिर शशि थरूर के पास यह जिम्मेदारी आती है।

English summary
Who will be next CM of Rajasthan key meeting of Congress and other party mla's
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X