राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Khatu Shyam Mela 2023: क्‍या खाटू लक्‍खी मेले से पहले 4 फरवरी से खुलेंगे खाटू श्‍याम जी मंदिर के कपाट?

राजस्‍थान के सीकर जिले के खाटू कस्‍बे में बाबा श्‍याम का फाल्‍गुन लक्‍खी मेला 2023 इस बार 22 फरवरी से शुरू होगा। 4 फरवरी से पट खुलने की वायरल खबर पर श्‍याम मंदिर कमेटी की प्रतिक्रिया आई है।

Google Oneindia News
khatu shyam ji mandir kab khulega

Khatu Shyam Falgun Mela 2023 Date : खाटूश्‍यामजी के फाल्‍गुन लक्‍खी मेले के चंद दिन शेष रह गए हैं। साल 2023 का खाटू मेला 22 फरवरी से शुरू होगा, जो धुलंडी तक चलेगा। मेले में आने वाले अनेक भक्‍त बाबा के श्‍याम के साथ होली खेलकर घर लौटेंगे। इस बीच श्‍याम प्रेमियों को खाटूश्‍यामजी मंदिर के पट खुलने का बेसब्री से इंतजाार है।

खाटू मंदिर कपाट कब खुलेंगे?

खाटू मंदिर कपाट कब खुलेंगे?

खाटू मंदिर कब खुलेगा? इस सवाल का जवाब भक्‍तों का अभी नहीं मिल पा रहा है। हालांकि सोशल मीडिया में तेजी से खबर वायरल हो रही है कि बाबा श्‍याम का दरबार 4 फरवरी 2023 से भक्‍तों के दशनार्थ खोल दिया जाएगा।

 पिछले साल खाटूश्‍यामजी मंदिर में मची थी भगदड़

पिछले साल खाटूश्‍यामजी मंदिर में मची थी भगदड़

खाटूश्‍यामजी का मंदिर 13 नवंबर 2022 से बंद है। दर्शनों की सुगम व सुलभ व्‍यवस्‍थाएं करने के नाम पर श्री श्‍याम मंदिर कमेटी ने खाटूश्‍यामजी मंदिर आम दशनार्थ आगामी आदेशों तक के लिए बंद कर दिया था। तब मंदिर के पट अभी तक नहीं खुले हैं। इससे पहले मंदिर में भगदड़ भी मच थी, जिसमें तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।

 4 फरवरी 2023 से खाटू मंदिर कपाट नहीं खुलेगा

4 फरवरी 2023 से खाटू मंदिर कपाट नहीं खुलेगा

इधर, 2 फरवरी 2022 को श्री श्‍याम मंदिर कमेटी (रजि.) खाटूश्‍यामजी सीकर के कोषाध्‍यक्ष कालू सिंह के हवाले से आम सूचना जारी की गई है, जिसमें लिखा है कि दो फरवरी 2023 को सोशल मीडिया पर श्री श्‍याम मंदिर खाटूश्‍यामजी के कपाट 4 फरवरी 2023 से खुलने से संबंधित सूचना वायरल हो रही है।

 फिलहाल मंदिर पट खोलने का फैसला

फिलहाल मंदिर पट खोलने का फैसला

श्री श्‍याम मंदिर कमेटी के संबंध में सभी श्‍याम भक्‍तों को सूचित किया जाता है कि 2 फरवरी को श्री श्‍याम मंदिर के कपाट खोलने से संबंधी किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा श्री श्‍याम मंदिर कमेटी की ओर से नहीं की गई है। ना ही उक्‍त दिवस को मंदिर के कपाट खोले जा रहे हैं।

 श्री श्‍याम मंदिर कमेटी देगी सूचना

श्री श्‍याम मंदिर कमेटी देगी सूचना

श्री श्‍याम मंदिर कमेटी की ओर से आम सूचना में यह भी कहा गया है कि भविष्‍य में जब भी मंदिर के कपाट खोलने की तिथि सुनिश्चित होगी तो इसकी सूचना सभी श्‍याम भक्‍तों को श्री श्‍याम मंदिर कमेटी की ओर से प्रकाशित कर दी जाएगी।

 श्‍याम भक्‍तों के लिए 16 कतारें बनाई गई

श्‍याम भक्‍तों के लिए 16 कतारें बनाई गई

खाटू मेला 2023 को लेकर श्रद्धालुओं के भोजन, विश्राम, ठहरने, दर्शनों, वाहन पार्किंग आदि की नई व्‍यवस्‍थाएं की गई हैं। मुख्‍य मेला मैदान से श्‍याम भक्‍त 75 फीट की 14 लाइनों से गुजरते हुए बाबा के दरबार में पहुंचेंगे। इसके बाद मंदिर के अंदर भी लाइनों में नई 16 कतारें बनाई गई हैं। इस बार बाबा श्‍याम का प्रवेश द्वार 1.75 फीट का होगा।

Khatu Mela 2023 : खाटूश्‍यामजी फाल्‍गुन लक्‍खी मेला 22 फरवरी से, जानिए इस बार की नई व्‍यवस्‍थाएंKhatu Mela 2023 : खाटूश्‍यामजी फाल्‍गुन लक्‍खी मेला 22 फरवरी से, जानिए इस बार की नई व्‍यवस्‍थाएं

Comments
English summary
When KhatuShyamJi temple Doors will open, Khatu Mela 2023 updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X