राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अनोखी शवयात्रा : नेत्रहीन किसान दुर्ग सिंह की मौत पर DJ बजाकर पूरा परिवार जमकर नाजा, देखें Viral Video

By कपिल चीमा
Google Oneindia News

भरतपुर। ये तस्वीरें राजस्थान के भरतपुर से हैं। बच्चे, महिलाओं समेत कई लोग डीजे की धुन पर जमकर डांस कर रहे हैं। यह कोई शादी समारोह और अन्य कोई खुशी का मौका नहीं बल्कि शवयात्रा है। किसान दुर्ग सिंह को अंतिम विदाई दी जा रही है। खुशियां मनाई जा रही है। यह शवयात्रा पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय बनी हुई है। इसमें नाचते लोगों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी रहा है।

Recommended Video

अनोखी शवयात्रा : किसान दुर्ग सिंह की मौत पर डीजे बजाकर पूरा परिवार जमकर नाजा, देखें वीडियो
भरतपुर के नदबई के रहने वाले थे किसान दुर्ग सिंह

भरतपुर के नदबई के रहने वाले थे किसान दुर्ग सिंह

दरअसल, राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई के वार्ड नंबर नौ में अनोखी शवयात्रा निकाली गई है। 19 नवंबर को नेत्रहीन किसान दुर्ग सिह की मौत हो गई थी। वो 115 वर्ष के थे। परिजनों का मानना था कि दुर्ग सिंह ने शतायु पार की उम्र पाई थी। इसलिए उन्होंने उनके निधन पर शोक की बजाय खुशी मनाने का निर्णय किया।

 गाजे बाजे से निकाली शवयात्रा

गाजे बाजे से निकाली शवयात्रा

किसान दुर्ग सिंह के नवासे चंद्रहास चौधरी ने बताया कि उनके नाना 115 साल तक जीए थे। वो नदबई के सबसे बुजुर्ग शख्स थे। इ​सलिए उनको धूमधाम से अंतिम विदाई दी गई है। गाजे-बाजे से शवयात्रा निकाली है। अर्थी को गुब्बारों व फूलमालाओं से सजाया गया था। नदबई समेत आस-पास के कई गांव कस्बों से लोग उनकी शवयात्रा में शामिल हुए।

 शवयात्रा में महिलाएं भी हुईं शामिल

शवयात्रा में महिलाएं भी हुईं शामिल

राजस्थान में पुरानी परम्परा है कि महिलाएं किसी शवयात्रा में शामिल नहीं होती हैं, मगर भरतपुर के किसान दुर्गसिंह की शवयात्रा में ये रूढ़िवादी परंपराएं भी टूटीं। दुर्गसिंह के परिवार की कई ​महिलाओं ने शवयात्रा में हिस्सा लिया।

 नाचते-गाते पहुंचे मुक्तिधाम

नाचते-गाते पहुंचे मुक्तिधाम

किसान दुर्गसिंह की अंतिम यात्रा नदबई के वार्ड नंबर नौ स्थित उनके घर से रवाना हुई, जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए नदबई-हलेना रोड स्थित मोक्षधाम पहुंची। इस दौरान शवयात्रा में आगे-आगे डीजे चल रहा था। जिस पर मातमी धुन वाले गानों की बजाय खुशी के मौके पर बजाए जाने वाले ​गीत बज रहे थे, जिन पर महिलाओं व बच्चों समेत ​सभी ने जमकर डांस किया।

प्यारी चौधरी : भारत-पाक बॉर्डर के गांव की बेटी भारतीय सेना में बनीं लेफ्टिनेंट, पूरा परिवार फौजियों वालाप्यारी चौधरी : भारत-पाक बॉर्डर के गांव की बेटी भारतीय सेना में बनीं लेफ्टिनेंट, पूरा परिवार फौजियों वाला

Comments
English summary
Unique funeral of farmer Durg Singh in Nadbai Bharatpur Rajasthan dance video viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X