राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जब Whatsapp पर गरीब दुल्हन का मैसेज देख मदद करने राजस्थान के चूरू पहुंचे कई लोग

Google Oneindia News

Churu News in Hindi, चूरू। राजस्थान में फिर एक बहन के घर उसके लाडो की शादी में अनजान भाई भात लेकर पहुंचे हैं। सोशल मीडिया वाले 50 भाइयों को देख हर किसी की आंखें भर आई। इससे पहले 5 को भी ऐसे ही एक अन्य बेटी की शादी में मदद की गई थी।

बेटी बबीता की थी शादी

बेटी बबीता की थी शादी

( Churu Girl Marriage ) मामला राजस्थान के चूरू जिला मुख्यालय का है। यहां के देपालसर रोड पुलिया के पास झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली बिन माँ की बेटी बबीता की शादी में शुक्रवार को पूरे शेखावाटी से लोग मामा बनकर आए और भात भरकर उसकी शादी में मदद की। बता दें कि बिना मां की बेटी बबीता मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रही थी। 17 मई को बबीता की थी। आर्थिक तंगी के कारण बबीता व उसके परिवार को शादी की चिंता सता रही थी।

आपणी पाठशाला में बताई थी समस्या

आपणी पाठशाला में बताई थी समस्या

14 मई को बबीता चूरू में संचालित आपणी पाठशाला आई और यहां की टीम से अपनी पीड़ा बयां की। इस पर आपणी पाठशाला के कांस्टेबल धर्मवीर जाखड़, दिनेश कुमार, सुनीत गुर्जर आदि ने सोशल मीडिया पर बबीता की परेशानी सांझा की और साथ ही बिन मां की बेटी की शादी में आर्थिक मदद की अपील भी की। सोशल मीडिया पर यह मैसेज वायरल हुआ।

कोई भाई तो किसी मामा बनकर की मदद

कोई भाई तो किसी मामा बनकर की मदद

नतीजा यह रहा कि चूरू जिले के गांव दूधवाखारा के सोमू शर्मा ने आलमारी, सरदारशहर के युनूस ने कूलर, झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ के बंटी ने फ्रीज, पंकज व दारासिंह ने चांदी के गहने, आपणी पाठशाला की ओर से डबल बैड व गददे, तकिया आदि बेटी को बतौर शादी के उपहार भेंट किए गए। शुक्रवार को बबीता की शादी में तारानगर, साहवा, सीकर, सरदारशहर समेत कई जगहों से करीब 50 लोग भात लेकर पहुंचे। इसमें राजस्थानी के मशहूर कॉमेडियन मुरारी लाल पारीक गोगासर भी शामिल थे।

ये लोग आए मददगार बनकर

चूरू की बबीता की शादी में मददगार बनकर आने वालों में संदीप रूलानिया, एलडी जोश, राकेश शर्मा, गुरूदत ढाका, श्रवण गड़ाना, सदाम पटवा, पूनम राजपूरोहित, मनवीर सिंह नाथावत, कपिल शर्मा पार्षद तारानगर, सहीराम पूनिया, राजपाल स्वामी, मोहरसिंह गुगड़, अफजल हुसैन तैली, प्रदीप मून्डिया, नवयुवक मंडल चंदेल नगर, बलदेव सहारण, विनोद पिलानिया, चेतन स्वामी, नरेन्द्र सागवान, महेन्द्र भारूपाल, महेन्द्र कुमार स्वामी, श्रवण मकसूद, राजवीर, वाहिद अली चौहान, पूर्णमल जांगिड़, रणधीर जाखड़, सहीराम पूनियां, राकेश कुमार पारीक, लोकेश भाटी व आपणी पाठशाला की टीम धर्मवीर जाखड़, दिनेष सैनी, सुनित गुर्जर, मुकेश मील, दीपचंद सहारण, ओमप्रकाश भूकल, अजय गोयल, राकेष जांगिड़, राणासर, संदीप जांगिड़ आदि शामिल थे।

Comments
English summary
Social Group Member helped in poor family girl Marriage in Churu
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X