राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Shyam Sundar Bishnoi : किसान के बेटे की 12 बार लगी सरकारी नौकरी, बड़ा अफसर बनकर ही माना

Google Oneindia News

बीकानेर। पढ़-लिखकर अफसर बनने का ख्वाब तो हर कोई युवा देखता है। अफसर बनने से पहले अगर वह एक बार भी सरकारी नौकरी लग जाता है तो उसी में जिंदगी खपा देता है, मगर इस मामले में श्याम सुंदर बिश्नोई की कहानी सबसे जुदा और युवाओं को प्रेरित करने वाली है। किसान का यह बेटा सरकारी नौकरी पर नौकरी लगता गया और अपने ख्वाब को पूरा करने के लिए लगी लगाई सरकारी नौकरी छोड़ता गया, लेकिन मेहनत करना तब तक नहीं छोड़ा जब तक बड़ा अफसर नहीं बन गया।

चित्तौड़गढ़ एसडीएम का साक्षात्कार

चित्तौड़गढ़ एसडीएम का साक्षात्कार

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के बीकानेर जिले के खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव गुलुवाली के श्याम सुंदर बिश्नोई की। सामान्य घर से ताल्लुक रखने वाले श्याम सुंदर मेहनत और कामयाबी की मिसाल हैं। वर्तमान में चित्तौड़गढ़ के एसडीएम हैं। वन इंडिया हिंदी से बातचीत में श्याम सुंदर बिश्नोई ने बयां किया अपने खेत में काम करने से लेकर राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी बनने का तक का सफर।

सरकारी नौकरियों की खान है चौधरी बसंत सिंह का परिवार, IAS मां-बेटा, IPS पोती समेत 11 सदस्य अफसरसरकारी नौकरियों की खान है चौधरी बसंत सिंह का परिवार, IAS मां-बेटा, IPS पोती समेत 11 सदस्य अफसर

श्याम सुंदर बिश्नोई अब तक लगे ये नौकरी

श्याम सुंदर बिश्नोई अब तक लगे ये नौकरी

1. कांस्टेबल सीआईडी (राजस्थान पुलिस)

2. पटवारी, राजस्व मंडल
3. शिक्षक ग्रेड तृतीय (सामाजिक विज्ञान)
4. शिक्षक ग्रेड द्वितीय (अंग्रेजी)
5. सब इंस्पेक्टर, राजस्थान पुलिस
6. अधिशासी अभियंता, नगर पालिका
7. स्कूल व्याख्याता (भूगोल)
8. जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ)
9. ग्राम सेवक
10.कॉपरेटिव इंस्पेक्टर
11. असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा)
12. आरएएस अधिकारी

Tejasvi rana IAS : ये हैं वो आईएएस जिन्होंने लॉकडाउन में ​कटवाया MLA की गाड़ी का चालानTejasvi rana IAS : ये हैं वो आईएएस जिन्होंने लॉकडाउन में ​कटवाया MLA की गाड़ी का चालान



श्याम सुंदर बिश्नोई का जीवन परिचय

श्याम सुंदर बिश्नोई का जीवन परिचय

श्याम सुंदर बिश्नोई का जन्म 7 फरवरी 1988 को खाजूवाला के गांव गुलुवाली के धूड़ाराम बिश्नोई व सुशीला देवी के घर में हुआ। गांव के सरकारी स्कूल से शुरुआती शिक्षा करने के बाद बीकानेर के महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय से स्नातक व भूगोल, इतिहास में एमए फिर बीएड किया। ये भूगोल विषय से नेट भी कर चुके हैं। आरएएस परीक्षा 2016 में 14वीं रैंक हासिल की। आरएएस में यह इनका चौथा प्रयास था।

Positive News : ऊंटगाड़ी चलाने वाले मालीराम झाझड़िया के परिवार में 21 सदस्य लगे सरकारी नौकरीPositive News : ऊंटगाड़ी चलाने वाले मालीराम झाझड़िया के परिवार में 21 सदस्य लगे सरकारी नौकरी

श्याम सुंदर बिश्नोई का परिवार

श्याम सुंदर बिश्नोई का परिवार

श्याम सुंदर के पिता धूड़ाराम किसान हैं। खेती करके बेटे को पढ़ाया-लिखाया और काबिल बनाया। खुद भी पिता के साथ खेती करते थे। इनके दो भाई संदीप कुमार, पवन व एक बहन सुमित्रा है। छोटा संदीप कुमार राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल है, जो वर्तमान में बीकानेर में तैनात है। वहीं, दूसरा भाई पवन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटा है। श्याम सुंदर की शादी मनीषा बिश्नोई से हुई है। मनीषा ने एमए, बीएड व एलएलबी कर रखी है। इनके तीन साल की बेटी मनस्वी है।

यूपी के IAS राजीव स्वरूप ने पाली SDM से यूं तय ​किया राजस्थान के मुख्य सचिव बनने तक का सफरयूपी के IAS राजीव स्वरूप ने पाली SDM से यूं तय ​किया राजस्थान के मुख्य सचिव बनने तक का सफर

आईपीएस प्रेमसुख डेलू हैं प्रेरणा स्रोत

आईपीएस प्रेमसुख डेलू हैं प्रेरणा स्रोत

श्याम सुंदर बिश्नोई बताते हैं कि वे आईपीएस अधिकारी प्रेमसुख डेलू को अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं। उनकी पढ़ाई के प्रति लगन और आगे बढ़ने की ललक ने इन्हें प्रेरित किया। दोनों ने बीकानेर में रूम किराए पर लेकर साथ ही पढ़ाई पूरी की। डेलू वर्तमान में गुजरात के अम्बरेली में बतौर एसपी तैनात हैं। प्रेमसुख डेलू रिश्ते में इनके चचेरे भाई भी लगते हैं। डेलू की दादी श्याम सुंदर के पिता की बुआ हैं।

Premsukh Delu : 6 साल में 12 बार लगी सरकारी नौकरी, पटवारी से IPS बने, अब IAS बनने की दौड़ मेंPremsukh Delu : 6 साल में 12 बार लगी सरकारी नौकरी, पटवारी से IPS बने, अब IAS बनने की दौड़ में

पांच नौकरी ज्वाइन ही नहीं की

पांच नौकरी ज्वाइन ही नहीं की

श्याम सुंदर बिश्नोई का लक्ष्य अफसर बनने का था, मगर इस बीच कई प्रतियोगी परीक्षाएं दी ताकि खुद की तैयारी के स्तर को परखाकर उसमें सुधार कर सकें। वर्ष 2011 में कांस्टेबल से वर्ष 2016 में आरएएस अधिकारी के दौरान 12 बार सरकारी नौकरी लगी। इनमें से सिर्फ कांस्टेबल, शिक्षक ग्रेड द्वितीय, अधिशासी अभियंता नगरपालिका और डीटीओ के रूप में कुछ समय के लिए ज्वाइन किया। अंतिम ज्वाइनिंग आरएएस अधिकारी के रूप में की, जिसमें अभी भी सेवाएं दे रहे हैं।

Rajendra Bharud : गर्भ में थे तब पिता की मौत, मां ने शराब बेचकर पढ़ाया, बेटा पहले IPS फिर बना IASRajendra Bharud : गर्भ में थे तब पिता की मौत, मां ने शराब बेचकर पढ़ाया, बेटा पहले IPS फिर बना IAS

अब आईएएस की जगह लगाया

अब आईएएस की जगह लगाया

राजस्थान सरकार ने श्याम सुंदर बिश्नोई को अजमेर एसीएम के पद से चित्तौड़गढ़ उपखंड अधिकारी के पद पर लगाया है। लॉकडाउन में चित्तौड़गढ़ उपखंड अधिकारी पद काफी सुर्खियों में रहा है। इस पद पर बिश्नोई से पहले आईएएस तेजस्वी राणा कार्यरत थीं। राणा ने चित्तौड़गढ़ के अप्सरा चौराहे पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर 14 अप्रैल 2020 को बेंगू विधायक राजेन्द्र सिंह विधुड़ी की गाड़ी का चालान कटवा दिया था। इसके बाद इनका तबादला संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर के पद पर कर दिया था।

Tejasvi rana : MLA का चालान कटवाने वालीं IAS छोड़ रही राजस्थान कैडर, पति पश्चिम बंगाल में IPSTejasvi rana : MLA का चालान कटवाने वालीं IAS छोड़ रही राजस्थान कैडर, पति पश्चिम बंगाल में IPS

Mukesh Kumar Meena : राजस्थान के वे IPS जो केजरीवाल सरकार से तनातनी को लेकर सुर्खियों में रहे Mukesh Kumar Meena : राजस्थान के वे IPS जो केजरीवाल सरकार से तनातनी को लेकर सुर्खियों में रहे

Comments
English summary
Shyam Sundar Bishnoi got 12 time Govt Job Now Posted As chittorgarh SDM
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X