Dholpur Video : गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा बीहड़, क्या चंबल में फिर से लौट आए हैं बागी?
धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर में चंबल के बीहड़ में एक बार फिर से गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी। हाथों में हथियार लिए डकैत भागते दिखे और उनका पीछा करती हुई पुलिस भी दिखी। कभी इंस्पेक्टर मिट्टी के टीलों से कूद रहा है तो कभी डकैत छिप छिप के फायर करते दिखे। ऐसा लगा मानों बीहड़ के बागी फिर से लौट आये हैं, लेकिन ये सब हकीकत में नहीं था।

इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा के जीवन पर आधारित
दरअसल धौलपुर के बीहड़ों में इन दिनों एक वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है। ये उसी वेब सीरीज के सीन है। यूपी के एसटीएफ के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा के जीवन पर आधारित है।

रणदीप हुड्डा इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा की भूमिका
इस क्राइम सीरीज में रणदीप हुड्डा इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा की भूमिका में है। इसके अलावा इसमें उर्वशी रौतेला महेश मांजरेकर, रजनीश दुग्गल और अध्ययन सुमन भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

शूटिंग का 15 दिन का शेड्यूल
धौलपुर में इस वेब सीरीज की शूटिंग का 15 दिन का शेड्यूल है। धौलपुर के कई इलाकों में इस क्राइम सीरीज की शूटिंग हो रही है। अभी शूटिंग में इंस्पेक्टर अविनाश और कुख्यात डकैत निर्भय गुर्जर और डकैत जगजीवन परिहार के बीच हुई मुठभेड़ के सीन फिल्माए जा रहे है।

उर्वशी रौतेला भी आएंगी नजर
उर्वशी रौतेला इस फिल्म में इंस्पेक्टर अविनाश बने रणदीप हुड्डा की पत्नी का रोल अदा कर रही है। धौलपुर के हेरिटेज होटल राजनिवास पैलेस में फिल्म की पूरी टीम रुकी हुई है।

क्राइम शूटिंग के लिए बेहतरीन लोकेशन
धौलपुर में चंबल और इसके बीहड़ फिल्म मेकर्स के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। यहां क्राइम शूटिंग के लिए बेहतरीन लोकेशन है और मुंबई से अच्छी ट्रांसपोर्ट कनेक्टविटी के साथ लोकल कलाकारों का आसानी से मिलना डायरेक्टरों को अपनी ओर खींचती है।

इन फिल्मों की भी हुई शूटिंग
अभी तक यहां कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है, जिनमें बेडिट क्वीन, पान सिंह तोमर, मोक्ष, सोन चिरैया समेत कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स शामिल है।
IPS मृदुल कच्छावा : चंबल बीहड़ से 44 डकैतों को पकड़ने वाले SP की विदाई पर भर आई लोगों की आंखें