राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान में 2 शानदार शर्तों पर हुई डॉक्टर दूल्हा-दुल्हन की शादी, सब कर रहे इनकी तारीफ

Google Oneindia News

Sikar News, सीकर। बिना दहेज की शादियां कर लोग मिसाल पेश कर रहे हैं, वहीं शुक्रवार को सीकर में इससे भी बढक़र एक शादी हुई, जिसमें ना बैंड बाजा था ना ही घोड़ी। बस सात फेरे की सामान्य रस्म के साथ यह शादी सम्पन्न हो गई।

dowry in this wedding of sikar

जानकारी के अनुसार दांतारामगढ़ निवासी सेवानिवृत शिक्षक सांवरमल शर्मा व जिला शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा के बेटे डॉ. मयंक शादी शुक्रवार को सीकर निवासी राजकुमार शर्मा की बेटी डॉ. पूजा के साथ हुई है। दोनों के रिश्ते में पहली शर्त रखी गई थी कि दहेज में एक भी रुपया नहीं लेंगे। जुआरी तक किसी की नहीं होगी। दूसरी शर्त यह थी कि शादी में ना बाजा होगा ना ही घोड़ी होगी।

यह भी पढ़ें : खाटू श्याम जी मेला 2019 में आने से पहले जान लें इस बार की नई व्यवस्थाओं के बारे में

दांतारामगढ़ से बारात सीकर पहुंची

दांतारामगढ़ से बारात सीकर पहुंची

शुक्रवार को सीकर के शोभासरिया विश्राम भवन में यह शादी सीकर के लिए यादगार बनी। दांतारामगढ़ से बारात सीकर पहुंची और दूल्हा ना घोड़ी पर बैठा और ना ही बारातियों ने बैंड बाजे पर ठुमके लगाए। दांतारामगढ़ में निकासी भी बिना घोड़ी व बाजा के हुई। इतना नहीं बल्कि करीब 35 साल पहले जब डॉ. मंयक के पिता शिक्षक सांवरमल शर्मा की शादी हुई तो उन्होंने उस समय भी बिना सेहरा के इसी प्रकार की बिना दहेज की शादी कर मिसाल पेश की थी।

तिलक की रस्म में सिर्फ एक किलो फल

तिलक की रस्म में सिर्फ एक किलो फल

डॉ. मंयक के ससुराल वालों ने तिलक देने की जिद की तो मात्र एक किलो फल लेकर आने पर राजी हुए। दो दिन पहले घर पर ही साधारण तौर पर डॉ. मंयक के तिलक किया गया। परिवार के मौजूद सदस्यों के अलावा किसी को नहीं बुलावा गया। हांलाकि शाम को सभी के लिए स्नेहभोज का आयोजन किया गया था।

बारात में भी पांच ही व्यक्ति लेकर आना चाहते थे

बारात में भी पांच ही व्यक्ति लेकर आना चाहते थे

डॉ. मंयक शर्मा बताते हैं कि वे तो बारात में भी पांच ही व्यक्ति लेकर आना चाहते थे, लेकिन परिवार खूब बड़ा होने के कारण इस अूनठी शादी व खुशी के मौके पर परिवार के साथ कुछ मित्र भी शादी में शामिल होना चाहते थे। डॉक्टर मयंक ने बताया सामाजिक परंपरा के दबाव में कुछ पूजा-पाठ बगैरह सामान्य रिवाजों को मानते हुए साफा शेरवानी भी पहनी पड़ी।

Comments
English summary
No Band Baja or No dowry in this wedding of sikar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X