राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Khatu Shyam Ji : अब रोजाना 15 लाख भक्‍त कर सकेंगे बाबा श्‍याम के दर्शन, जानिए कब खुलेंगे कपाट?

हारे का सहारा बाबा श्‍याम के पट खुलने का दुनियाभर में श्‍याम भक्‍तों को इंतजार है। अब दर्शनों की नई व्‍यवस्‍था के साथ खाटूश्‍यामजी मंदिर दिसम्‍बर 2022 से खुलने की उम्‍मीद है।

Google Oneindia News

राजस्‍थान के सीकर जिले के खाटू कस्‍बे में स्थित बाबा श्‍याम के मंदिर में आस्‍था रखने वालों के लिए खुशखबरी है। 13 नवंबर से बंद पड़े खाटूश्‍यामजी मंदिर के पट अब खुलने की उम्‍मीद जगी है। श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा खाटूधाम के पट अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की वजह यहां दर्शनों समेत की अन्‍य कई व्‍यवस्‍थाओं को दुरस्‍त करना था। ऐसे में खाटूश्‍यामजी के पट दिसम्‍बर 2022 से खोले जा सकते हैं।

एक दिन में 15 लाख को दर्शन

एक दिन में 15 लाख को दर्शन

अब खाटूश्‍यामजी से खबर है कि बाबा श्‍याम के दर्शनों के लिए श्‍या भक्‍तों को ना घंटों तक इंतजार करना पड़ेगा और ना ही लंबी-लंबी कतार में ज्‍यादा देर तक खड़ा नहीं रहना पड़ेगा। श्‍याम मंदिर कमेटी खाटू व सीकर जिला प्रशासन ने दावा किया है कि अब खाटूश्‍यामजी में एक दिन में 15 लाख श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।

16 कतारों में पहुंचेंगे श्‍याम भक्‍त

16 कतारों में पहुंचेंगे श्‍याम भक्‍त

दावा किया जा रहा है कि अब खाटूश्‍याम जी में श्‍याम भक्‍त 16 कतारों से होकर बाबा के दर्शनों के लिए पहुंचेंगे। इसके लिए मंदिर के प्रवेश और निकास मार्ग को चौड़ा किया जा रहा है। दर्शनों की ऐसी व्‍यवस्‍था करने वाला खाटूश्‍यामजी देश का पहला मंदिर बताया जा रहा है।

Khatushyamji Temple Closed : खाटूश्‍यामजी मंदिर अनिश्चितकाल के लिए बंद होने की असली वजह क्‍या है?Khatushyamji Temple Closed : खाटूश्‍यामजी मंदिर अनिश्चितकाल के लिए बंद होने की असली वजह क्‍या है?

खाटू मेला स्‍थल से हटेंगे जिगजैक

खाटू मेला स्‍थल से हटेंगे जिगजैक

बताया जा रहा है कि खाटूश्‍यामजी के मुख्‍य मेला मैदान के 75 फीट के रास्‍ते से जिगजैग व्‍यवस्‍था को हटाया जा रहा है। इसके स्‍थान पर अब श्‍याम भक्‍त यहीं से 16 कतारों में आगे बढ़ेंगे। इनमें से छह कतार खाटू मंदिर के सिंह द्वार के आगे से गोपीनाथ भगवान मंदिर से होकर और बाकी लाइन मंदिर कमेटी के कार्यालय के सामने से होती हुई खाटू दरबार तक जाएगी।

 खाटूश्‍यामजी में मची थी भगदड़

खाटूश्‍यामजी में मची थी भगदड़

इसी साल अगस्‍त में खाटूश्‍यामजी मंदिर के पास भीड़ के दबाव के चलते तीन महिला भक्‍तों की मौत हो गई थी। ऐसे हादसों को रोकने के लिए खाटूश्‍यामजी पुलिस, सीकर जिला प्रशासन व मंदिर कमेटी ने श्‍याम भक्‍तों को सुरक्षित और कम समय में बाबा श्‍याम के दर्शन करवाने की योजना की बनाई थी।

khatushyamji : भगदड़ में 3 राज्‍यों के श्रद्धालुओं की मौत का आंखों देखा हाल, 'मेरी बहन को कुचलते निकले लोग'khatushyamji : भगदड़ में 3 राज्‍यों के श्रद्धालुओं की मौत का आंखों देखा हाल, 'मेरी बहन को कुचलते निकले लोग'

खाटूधाम की व्‍यवस्‍थाओं में सुधार

खाटूधाम की व्‍यवस्‍थाओं में सुधार

- श्‍याम भक्‍तों की राह आसान करने के लिए दो सौ से ज्‍यादा मजदूर दिन रात काम में जुटे हैं।

- श्‍याम बगीची के रास्‍ते मुख्‍य दर्शन मार्ग को चालीस फीट चौड़ा कर उस पर सीसी रोड का निर्माण करवाया जा रहा।

- खाटूश्‍यामजी के मुख्‍य रास्‍तों पर सीसी रोड बनाने के लिए राजस्‍थान सरकार से चार करोड़ का बजट मिला।

- खाटू में भगवान गोपीनाथ व सिंहपोल बालाजी मंदिर को निकासी द्वार पर स्‍थापित किया जाएगा।

- मंदिर के कार्य के बाद लखदातार मैदान को पक्‍का कर उसमें जिगजैग व छाया, पानी की व्‍यवस्‍था की जाएगी।

Baba Shyam Janmotsav : राजस्‍थान के सीकर में खाटू श्याम बाबा के जन्‍म की असली कहानी क्‍या है?Baba Shyam Janmotsav : राजस्‍थान के सीकर में खाटू श्याम बाबा के जन्‍म की असली कहानी क्‍या है?

Khatu Shyam Ji History: राजस्थान के सीकर में क्यों लगता है खाटू फाल्गुन लक्खी मेलाKhatu Shyam Ji History: राजस्थान के सीकर में क्यों लगता है खाटू फाल्गुन लक्खी मेला

Comments
English summary
khatu shyam mandir news today Now 15 lakh devotees will be able to visit Baba Shyam daily
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X