राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सवारियों से भरी रोडवेज बस में स्‍टेयरिंग पर सिर रखकर सो गया चालक, बीच रास्‍ते में दूसरी बस में बैठकर गए यात्री

राजस्‍थान राज्‍य पथ परिवहन निगम की बस में झुंझुनूं रोडवेज डिपो के नशेड़ी चालक ने 25 सवारियों की जान जोखिम में डाल दी।

Google Oneindia News
Jhunjhunu Bus

राजधानी जयपुर से झुंझुनूं के बीच दौड़ रही राजस्‍थान पथ परिवहन निगम की बस में चालक को नशा इस कदर चढ़ा कि वह रास्‍ते में ही स्‍टेयरिंग पर सिर रखकर सो गया। जान जोखिम में पड़ती देख 25 सवारियां की जान हलक में आ गई। बाद में रोडवेज अधिकारियों तक सूचना पहुंची तो आनन फानन में दूसरी बस की व्‍यवस्‍था की यात्रियों को उनके गंतव्‍य तक भेजा गया।

हुआ यूं कि 8 दिसम्‍बर को सुबह सवा 11 बजे जयपुर के सिंधी कैंप से चालक रोडवेज बस लेकर झुंझुनूं के लिए रवाना हुआ था। बस करीब दो बजे सीकर रोडवेज बस स्‍टैण्‍ड पहुंची थी। 15 मिनट रुकने के बाद बस झुंझुनूं के लिए रवाना हो गई थी। डेढ़ से दो किलोमीटर चलने के बाद बस चालक नशे के कारण स्‍टेयरिंग पर ही झपकी लेने लगा। बस का संतुलन बिगड़ने लगा तो यात्रियों में चीख पुकार मच गई। फिर चालक बस को सीकर जयपुर रोड पर झुंझुनूं मोड़ के पास रोककर स्‍टेयरिंग पर सिर रखकर सो गया।

राजस्‍थान में भारत-पाकिस्‍तान बॉर्डर पर चली गोलियां, BSF ने पाक रेंजर्स को दिया मुंहतोड़ जवाबराजस्‍थान में भारत-पाकिस्‍तान बॉर्डर पर चली गोलियां, BSF ने पाक रेंजर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

बाद यात्रिसों ने पीछे से आई झुंझुनूं की दूसरी बस में बैठकर आगे का सफर तय किया। बीच रास्‍ते में खड़ी हुई बस में चालक लालचंद व परिचालक संदीप कुमार थे। यात्रियों की मानें तो चालक लालचंद शराब के नशे में धुत था। वह कभी धीमी तो कभी तेज गति से बस चला रहा था।

नशेड़ी चालक जयपुर से बस को जैसे तैसे सीकर तो ले आया था, मगर इसके बाद आगे का सफर वह तय नहीं कर पाया। चालक लालचंद बस को सड़क किनारे रोककर स्‍टेयरिंग पर सिर रखकर सो गया तो यात्रियों ने परिचालक संदीप कुमार को उलाहना दिया। इस पर उसने यात्रियों को पीछे से रही दूसरी बस में बैठाया।

इस संबंध में झुंझुनूं रोडवेज डिपो के मुख्‍य आगार प्रबंधक राकेश कुमार ने कहा कि यात्रियों ने फोन करके जानकारी दी थी कि बस चालक शराब के नशे में धुत है। इस पर ट्रैफिक मैनेजर को फोन करके सीकर फ्लाइंग को चालक की जांच करने को कहा था। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Comments
English summary
Jaipur Jhunjhunu route roadways bus driver sleep on steering in sikar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X