राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अब पाकिस्तानी दुल्हन ला सकेगा राजस्थान का महेन्द्र, एयर स्ट्राइक के कारण 45 दिन से अटकी थी बारात

Google Oneindia News

Barmer News, बाड़मेर। पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते बीते 45 दिन से अटकी एक बारात शुक्रवार को हिन्दुस्तान से पाकिस्तान के लिए रवाना हुई। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर की यह बारात भारत-पाक के बीच चलने वाले थार एक्सप्रेस ट्रेन के जरिये पाकिस्तान पहुँचेगी। पाकिस्तान में एक महीने रहने के बाद बारात दुल्हन के साथ भारत वापस लौटेगी। 45 दिन के बाद बारात की रवानगी पर दूल्हे के चेहरे पर मुस्कान बिखरी नजर आई।

Groom of Barmer Rajasthan Marriage with Pakistani Girl

दूल्हे के रिश्तेदार अभयसिंह ने बताया कि 8 मार्च 2019 को राजस्थान के बाड़मेर जिले से बारात पाकिस्तान जाने वाली थी, लेकिन 14 फरवरी को पुलवामा हमला और फिर 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया और सरहदी जिले बाड़मेर में सैन्य हलचल बढ़ गई थी।

रात को 7 माह की गर्भवती पत्नी की मौत, सोता रहा पति सुबह बोला-'मुझे पता ही नहीं चला'

भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़े हालातों को देखते हुए यह शादी स्थगित कर दी गई थी। बाड़मेर के गिराब गांव के महेंद्र सिंह ने अपनी शादी के लिए महीनों तक तैयारी की थी, दुल्हन के लिए कपड़े भी खरीद लिए थे, लेकिन अब पुलवामा और फिर एयर स्ट्राइक के बाद के हालातों को देखते हुए बारात पाकिस्तान नहीं जा पाई थी। शादी की तारीख को 45 दिन बीत जाने के चलते महेंद्र सिंह के घर में खुशियां का माहौल अब मायूसी में तब्दील हो गया था। अब फिर से मुहर्त निकला है तो नाते रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है।

Groom of Barmer Rajasthan Marriage with Pakistani Girl

दूल्हा महेंद्र सिंह के अनुसार उसका रिश्ता पाकिस्तान के अमरकोट प्रांत के गांव की लड़की से तय किया गया था। 8 मार्च 2019 को शादी होने थी। थार एक्सप्रेस से बारात लेकर पाकिस्तान को रवाना होना था, मगर समय के हालात को देखते शादी टाल दी गई थी। दुल्हे महेंद्र सिंह के अनुसार शादी की पूरी तैयारी कर ली थी। तय समय पर शादी ना हो पाने से उन्हें कहीं ना कहीं दुख तो है ही लेकिन मैं और परिवार चाहता था कि देशों के बीच शांति का रिश्ता कायम हो और जल्द से जल्द तनाव खत्म हो।

<strong>हनुमान बेनीवाल से बोतल छीनकर टायर थमाया, जानिए चुनाव आयोग ने क्यों बदला चुनाव चिह्न </strong>हनुमान बेनीवाल से बोतल छीनकर टायर थमाया, जानिए चुनाव आयोग ने क्यों बदला चुनाव चिह्न

45 दिन बाद फिर नया मुहर्त निकला है, जिसमें महेंद्र की शादी होगी। वहीं महेंद्र सिंह थार एक्सप्रेस से शुक्रवार को रोज पाकिस्तान के लिए रवाना हुए। महेंद्र की बारात में 15 लोग हैं, जिसमें कुछ औरतें भी शामिल हैं। महेंद्र बताते है कि सिंध और हिन्द के बीच बेटी और रोटी का नाता बरकरार रहे, लेकिन सबसे पहले अमन बेहद जरूरी है।

Comments
English summary
Groom of Barmer Rajasthan Marriage with Pakistani Girl
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X