राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मोदी सरकार-2 : राजस्थान के 3 'पड़ोसियों' को मंत्री बनाकर सौंप दिए ये खास विभाग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर मोदी सरकार के प्रधानमंत्री व मंत्रियों ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में पद व गोपयनीयता की शपथ ली। दूसरे दिन शुक्रवार को मंत्रियों को विभागों की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई। मोदी सरकार-2 में राजस्थान के जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत, बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल और बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी मंत्री बनाए गए हैं। खास बात यह है कि लोकसभा की 25 सीटों वाले राजस्थान के ये तीनों संसदीय क्षेत्र के लिहाज से 'पड़ोसी' हैं और तीनों का इलाका सीमावर्ती है।

gajendra singh shekhawat, Arjun meghwal, Kailash Choudhary Minister in Modi cabinet 2019

राजस्थान के मंत्रियों को ये विभाग

1. गजेन्द्र सिंह शेखावत : कैबिनेट मंत्री बनाकर जलशक्ति मंत्रालय ​की जिम्मेदारी दी गई है।
2. अर्जुनराम मेघवाल : राज्यमंत्री बनाया गया है। संसदीय कार्य, भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय।
3. कैलाश चौधरी : कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री।

अर्जुनराम मेघवाल, बीकानेर सांसद

Arjunram Meghwal बीकानेर से लगातार तीसरी बार सासंद बने है। इस बार कांग्रेस प्रत्याशी और मोसेरे भाई मदनगोपाल मेघवाल को 2 लाख 64 हजार मतों से हराकर जीत दर्ज की है। अर्जुनराम मेघवाल पगड़ी बांध साइकिल पर सवार होकर संसद में जाने वाले नेताओं में से एक हैं।

arjunram meghwal

आईएएस की नौकरी से वीआरएस लेकर राजनीति में आए अर्जुनराम मेघवाल लोकसभा चुनाव 2009 में बीकानेर लोकसभा सीट से पहली बार भाजपा की टिकट से सांसद बने थे। लोकसभा चुनाव 2014 व लोकसभा चुनाव 2019 में बीकानेर सीट से फिर चुए गए हैं। अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान अर्जुनराम मेघवाल लोकसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक रहे।

लोकसभा के अध्यक्ष ने भी उन्हें लोक समिति के अध्यक्ष के रूप में नामित किया। मेघवाल को 2016 को वित्त राज्य मंत्री और कॉर्पोरेट मंत्री बनाया गया। उसके बाद जलसंसाधन राज्यमंत्री के रूप में भी उनका कार्यकाल रहा। मेघवाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह के करीबी माने जाते हैं।

कैलाश चौधरी, बाड़मेर सांसद

बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद Kailash Choudhary को मंत्री बनाए जाने पर उनके समर्थकों व परिवार में खुशी का माहौल है। कैलाश चौधरी के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

kailash choudhary

कैलाश चौधरी की पत्नी का कहना है कि बाड़मेर-जैसलमेर की जनता व केंद्र नेतृत्व ने जिस प्रकार कैलाश चौधरी पर भरोसा जताया है वह उसी भरोसे पर खरे उतरते हुए जनता के कार्य को प्रमुखता से करेंगे। कैलाश चौधरी की बहन ने कहा कि हमारी मां का सपना था कि कैलाश चौधरी एक बार मंत्री बने जो आज उन्होंने पूरा किया है।

गौरतलब है कि बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद पहली बार केंद्र में मंत्री बने है। इससे पूर्व इस लोकसभा क्षेत्र से जीता हुआ सांसद मंत्री नहीं बने हैं, हालांकि बाड़मेर के जसोल गांव से पूर्व विदेश और रक्षा मंत्री जसवंत सिंह मंत्री रह चुके हैं लेकिन उनका लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर नहीं था।

गजेन्द्र सिंह शेखावत, जोधपुर सांसद

जोधपुर से सांसद Gajendra Singh Shekhawat को जल शक्ति मंत्रालय सौंपा गया है। पूर्व में वह कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री के पद पर थे। यह पद इस बार बाड़मेर-जैसलमेर से सांसद कैलाश चौधरी को सौंपा गया है। शेखावत के मोदी मंत्रीमंडल में शामिल होने को लेकर जहां जोधपुर को विकास की खासी उम्मीदें हैं।

gajendra singh shekhawat

वहीं समर्थकों में बहुत उत्साह है। जानकारों का कहना है कि जल शक्ति मंत्रालय पहली बार बनाया गया है। शेखावत उसके पहले केबिनेट मंत्री हैं। चुनाव प्रचार के दौरान अप्रैल में पीएम मोदी ने कहा था नई सरकार का गठन होते ही जल शक्ति मंत्रालय बनाया जाएगा। यह मंत्रालय शहरों में स्वच्छ जल वितरण और इससे जुड़े मसलों को देखेगा। हालांकि अभी मंत्रालय का ढांचा तय होना है।

Comments
English summary
gajendra singh shekhawat, Arjun meghwal, Kailash Choudhary Minister in Modi cabinet 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X