राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Sikar : रींगस के होटल में लगी आग, शराब पार्टी कर रहे दो मौसेरे भाई जिंदा जले

Google Oneindia News

सीकर, 19 अप्रैल। राजस्थान के सीकर जिले के रींगस कस्बे में होटल में आग लगने से दो लोग जिंदा जल गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दोनों के अधजले शव बरामद हुए हैं। पुलिस ने शवों को होटल के कमरे से बाहर निकलवाकर रींगस सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है।

कमरे का दरवाजा तोड़ा

कमरे का दरवाजा तोड़ा

मंगलवार सुबह होटल के एक कमरे में आग लगने की सूचना पर रींगस नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दमकलकर्मियों ने होटल का दरवाजा भी तोड़ा, मगर दोनों युवकों को बचाया नहीं जा सका।

 मिलन होटल रींगस सीकर

मिलन होटल रींगस सीकर

एएसपी रतनलाल भार्गव के अनुसार नदी में स्थित मिलन होटल के कमरे में हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ। कमरे से धुंआ उठते देखा तो नजदीकी लोगों ने इसकी सूचना दमकल व पुलिस विभाग को दी। जिसके कुछ देर में ही पहुंची दमकल ने आग को नियंत्रित किया।

रेटा गांव के रहने वाले थे युवक

रेटा गांव के रहने वाले थे युवक

होटल आगजनी में मारे गए दोनों युवक रात को ही होटल में आए थे। उन्होंने होटल में ठहरने के लिए रेटा गांव की आईडी दिखाई थी। कमरे में रुकने के बाद वह बाहर नहीं निकले। जिस कमरे में आग लगी उसमें शराब की बोतलें मिली हैं, ऐसे में युवकों की लापरवाही के कारण आग लगना माना जा रहा है।

 नशे में होने से बाहर नहीं निकल सके

नशे में होने से बाहर नहीं निकल सके

आशंका जताई जा रही है कि यात्रियों ने शराब पीने के बाद धूम्रपान किया होगा। उससे आग लग गई लेकिन दोनों लोग नशे में होने के कारण बाहर नहीं निकल पाए।

रात एक बजे आकर ठहरे थे

रात एक बजे आकर ठहरे थे

मीडिया से बातचीत में रींगस थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि घटना रींगस कस्बे में एनएच 52 पर स्थित एक होटल में हुई। इस होटल में सोमवार रात करीब 1 बजे के बाद रेटा गांव के रहने वाले राजेश सिंह और दीपेंद्र सिंह आकर रुके थे। ये मौसेरे भाई थे। रात को दोनों कमरे में शराब पार्टी कर रहे थे। होटल का स्टाफ इनका खाना कमरे में रखकर सो गया था।

Sikar Family Accident : पंजाब में कार नहर में डूबी, ​डॉक्टर-शिक्षिका समेत 5 के शव बरामद, 2 बच्चे लापताSikar Family Accident : पंजाब में कार नहर में डूबी, ​डॉक्टर-शिक्षिका समेत 5 के शव बरामद, 2 बच्चे लापता

राजस्थान शिक्षक भर्ती की कटऑफ जारी, 15 मई तक 15248 नए शिक्षक मि​लेंगे, सर्वाधिक 1500 उदयपुर कोराजस्थान शिक्षक भर्ती की कटऑफ जारी, 15 मई तक 15248 नए शिक्षक मि​लेंगे, सर्वाधिक 1500 उदयपुर को

Comments
English summary
Fire broke out in hotel at Ringas Sikar, two youths burnt alive
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X