राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Rajasthan: 3 साल की लड़ाई के बाद ट्रांसजेंडर को मिला पुलिस कांस्टेबल बनने का हक

राजस्थान हाईकोर्ट ने सोमवार को एक एतिहासिक फैसला सुनाया। तीन सालों के संघर्ष के बाद ट्रांसजेंडर गंगा कुमारी राजस्थान पुलिस में कास्टेबल बन गईं। गंगा अपने आपको बचपन से ही लड़की मानती थी

Google Oneindia News

जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने सोमवार को एक एतिहासिक फैसला सुनाया। तीन सालों के संघर्ष के बाद ट्रांसजेंडर गंगा कुमारी राजस्थान पुलिस में कास्टेबल बन गईं। गंगा अपने आपको बचपन से ही लड़की मानती थी, उसी लिहाज से उसकी परवरिश पढ़ाई-लिखाई भी हुई। उसका सपना था, कि वह पुलिस कांस्टेबल बने। उसने कड़ी मेहनत से लिखित परीक्षा, फिजिकल और मेडिकल टेस्ट पास किए, उसका चयन भी हो गया, लेकिन जब बात नियुक्ति की आई तो उसे टालमटोल वाला जवाब दिया जाता रहा। आपको बता दें कि तमिलनाडु में ट्रांसजेंडर प्रतीका सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त हैं।

कोर्ट के आदेश से ट्रांसजेंडर को नियुक्ति मिलेगी

कोर्ट के आदेश से ट्रांसजेंडर को नियुक्ति मिलेगी

दो साल तक सरकार और विभाग से सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर उसने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने उसे नियुक्ति के योग्य मानते हुए सरकार को छह सप्ताह में पोस्टिंग देने के आदेश दिए हैं। साथ ही वर्ष 2015 से नियुक्ति के सभी बेनिफिट्स नोशनल रूप से देने के निर्देश दिए हैं। यह प्रदेश में पहला मामला है, जिसमें कोर्ट के आदेश से ट्रांसजेंडर को नियुक्ति मिलेगी।

2013 में कांस्टेबल के लिए निकली थी भर्ती

2013 में कांस्टेबल के लिए निकली थी भर्ती

जालोर जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र में जाखड़ी गांव निवासी गंगा कुमारी ने वर्ष 2013 में कांस्टेबल के लिए निकली भर्ती में आवेदन किया था। उसी साल लिखित परीक्षा हुई और उसमें उत्तीर्ण होने पर उसका फिजिकल टेस्ट हुआ। यह टेस्ट पास करने के बाद उसे मेडिकल के लिए बुलाया गया। मेडिकल से पहले ट्रांसजेंडर का प्रमाण पत्र पेश किया तो टेस्ट लेने वाले चौंक गए।

ओबीसी कैटेगरी में उसका 148वें स्थान पर चयन हुआ

ओबीसी कैटेगरी में उसका 148वें स्थान पर चयन हुआ

वह मेडिकल टेस्ट में भी फिट निकली और विभाग की जारी अंतिम सूची में ओबीसी कैटेगरी में उसका 148वें स्थान पर चयन हुआ। जब नियुक्ति के लिए सूची जारी हुई तो सभी के कॉलम के आगे मेल फीमेल अंकित था, लेकिन उसके कॉलम के आगे कुछ नहीं लिखा था। गंगा कुमारी बताती है, कि वह बचपन से ही खुद को लड़की मानती और उसने फॉर्म इसी कैटेगरी में भरा, क्योंकि कोई तीसरा कॉलम ही नहीं था।

Comments
English summary
Rajasthan's First Transgender Gangakumari Appointed Constable in Rajasthan Police.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X