राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जयपुर: पांच शवों के बाद उसी कुएं में तैरता मिला एक और बच्चे का शव, तीन बहनों के मिले थे शव

Google Oneindia News

जयपुर, 29 मई: जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र दूदू थाना इलाके में शनिवार को सूखी तलाई गांव में एक कुंए से पांच शव निकाल गए थे। ये लाशें तीन बहनों उनके 4 साल के बेटे और 20 दिन के एक अन्य बच्चे के थे। रविवार को इस कुंए से एक और नवजात बच्चे का शव बरामद हुआ है। मरने वाली तीन महिलाओं में से दो बहनें गर्भवती थीं। पुलिस का कहना है कि मरने वाली एक गर्भवती महिला की डिलीवरी एक-दो दिन होने वाली थी, यह उसी के शिशु का शव है।

body of a newborn baby floating in the well day after 5 bodies recovered in jaipur

पुलिस का कहना है कि रविवार को डॉक्टर ने गर्भवती के शव का पोस्टमार्टम किया, तो अंदाजा लगाया कि मृतका का गर्भपात हो गया होगा। हालांकि, कुएं के पानी में जो शव मिले थे, वो शनिवार को ही ऊपर आ गए थे, मगर नवजात का शव कहीं नजर नहीं आया था जबकि कुएं को गोताखोरों ने काफी देर तक खंगाला। पुलिस का कहना है कि यह नवजात का शव पुलिस को ही आज नजर आया है, क्योंकि कुएं के पास जवानों की ड्यूटी लगा रखी थी।

पुलिस के बयान से इतर मीणा समाज के नेता फूलचंद मीणा का कहना है कि कुएं में नवजात का यह शव उन्हीं के समाज के कुछ लड़कों ने देखा था और पुलिस को सूचना दी थी। दरअसल, कालू देवी मीणा , छोटी बहन ममता मीणा और उस से छोटी बहन कमलेश मीणा तीनों के शव दो बच्चों के साथ सुखी तलाई स्थित इस कुएं से बरामद हुए थे। करीब 20 साल से कुए का पानी लगभग पूरी तरह सूख चुका था। इस कुएं के पानी का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे। इस कुएं में बेहद कम पानी था जो ना तो पीने के काम आ रहा था और ना ही सिंचाई के काम लिया जा रहा था ।

मरने वालों में एक ही परिवार में ब्याही तीन बहनें और उनके दो बच्चे शामिल थे. मरने वाली दो बहनें गर्भवती भी थीं। मीणों के मोहल्ले स्थित अपने घर से पांचों सदस्य 25 मई से लापता थे। मृतकों की पहचान तीन बहनों काली देवी (27 साल), ममता मीणा (23 साल) और कमलेश मीणा (20 साल) समेत हर्षित (4 साल) और 20 दिन के बच्चे के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि एक ही घर में ब्याही तीन बहनों में बड़ी काली देवी दो बच्चों की मां थी। जबकि उसकी छोटी बहन ममता आठ माह की गर्भवती थी और सबसे छोटी कमलेश का आखिरी नवां महीना चल रहा था। आज कल में ही उसकी डिलीवरी होने वाली थी।

Sidhu Moose Wala कौन थे ? पंजाबी सिंगर से राजनेता बने कांग्रेस नेता के बारे में सबकुछ जानिएSidhu Moose Wala कौन थे ? पंजाबी सिंगर से राजनेता बने कांग्रेस नेता के बारे में सबकुछ जानिए

Comments
English summary
body of a newborn baby floating in the well day after 5 bodies recovered in jaipur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X