Chhattisgarh News ईडी की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ की शीर्ष महिला अधिकारी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकार की एक शीर्ष महिला अधिकारी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह अधिकारी अवैध खनन मामले में केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर थीं। इसे पहले इस अफसर से जुडी संपत्तियों की जांच करते हुए आयकर विभाग ने भी छापा मारा था। यह भी जानना जरुरी है कि कोयला एक्सटॉर्शन प्रकरण में ईडी की तरफ से पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि महिला अधिकारी को कोर्ट के समक्ष पेश करके 4 दिन की रिमांड ओर भेज दिया गया है। केंद्रीय जांच एजेंसियां बीते 2 महीनों में महिला अधिकारी से कई बार पूछताछ कर चुकी है. इससे पूर्व ईडी ने एक घोटाले के सिलसिले में उनके भिलाई स्थित निवास में भी तलाशी अभियान चलाया तथा। मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के तहत गिरफ्तारियां कीं। इसमें एक कार्टेल के माध्यम से छत्तीसगढ़ में ले जाए जाने वाले हर टन कोयले के लिए कथित रूप से 25 रुपये प्रति टन की अवैध उगाही की गई थी।
जैसा कि मैं कहता रहा हूं, ईडी द्वारा मेरी उप सचिव सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी एक राजनीतिक कार्रवाई है।
हम इसके ख़िलाफ़ पूरी ताक़त से लड़ेंगे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 2, 2022
वही इस मामले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद ट्वीट करते हुए लिखा कि जैसा कि मैं कहता रहा हूं, ईडी द्वारा मेरी उप सचिव सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी एक राजनीतिक कार्रवाई है। हम इसके ख़िलाफ़ पूरी ताक़त से लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र, 4337 करोड़ से अधिक का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश