पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जिस थाने में पिता ASI, वहीं की पुलिस ने बेटे को चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ पकड़ा

Google Oneindia News

घुमान। पंजाब के घुमान पुलिस थाना इलाके में एक शख्स चोरी की बाइकों के साथ पकड़ा गया। हैरत की बात यह है कि, वो शख्स खुद एक पुलिस अधिकारी का बेटा है। जिस थाने में उसके पिता एएसआई हैं, वहीं की पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उसकी पहचान रणजीत सिंह निवासी भगतूपुर के ताैर पर हुई है।

punjab police asi son caught in theft

थाना घुमान के एसएचओ जाेगिंदर सिंह के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि रणजीत सिंह मोटरसाइकिल पर गांव भगतूपुर की ओर आ रहा है। जब पुलिस ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो वो पुलिस से बचने के लिए गांव की ही एक इमारत के ऊपर चढ़ गया और छलांग लगा दी। हालांकि, भाग नहीं पाया और पकड़ा गया। उसके बाद पूछताछ के दाैरान उसने 4 मोटरसाइकिल चाेरी किए जाने की बात कुबूली। उसे बालियां और नकदी चुराने का भी शौक है। ऐसे मामलों में उस पर 5 केस पहले से दर्ज हैं।

पंजाब में महिला कर रही थी 'नशे' का धंधा, पुलिस द्वारा 10 किलो चूरापोस्त के साथ पकड़ी गई, सिपाहियों को देखकर सकपका गई थीपंजाब में महिला कर रही थी 'नशे' का धंधा, पुलिस द्वारा 10 किलो चूरापोस्त के साथ पकड़ी गई, सिपाहियों को देखकर सकपका गई थी

इलाके में लोगों के बीच चर्चा होने लगी कि, उस पुलिस अधिकारी के लिए यह बड़ी शर्मिंदगी की बात है कि, जिस थाने में वो एएसआई हैं, वहीं की पुलिस ने बेटे को चोरी की बाइकों के साथ पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि, चोर बेटे ने एक हफ्ता पहले घर से साेने की बालियां और नकदी चुराई थीं। तब से उसे खोजा जा रहा था। डीएसपी हरगाेबिंदपुर हरकृष्ण सिंह ने बताया कि, वो चाेरी के एक मामले में भगाेड़ा भी था। उस पर एक्साइज, झगड़े एवं चाेरी संबंधित मामले दर्ज हैं। अब उसे काेर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

गुजरात: कोविड पाबंदियों-कर्फ्यू में भी नहीं रुका यह चोर, शहर के अलग-अलग इलाकों से 20 मोटर साइकिलें चुराईं गुजरात: कोविड पाबंदियों-कर्फ्यू में भी नहीं रुका यह चोर, शहर के अलग-अलग इलाकों से 20 मोटर साइकिलें चुराईं

English summary
punjab police asi son caught in theft
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X