पंजाब के नए CM बोले- हम खत्म करेंगे VIP कल्चर, जेलों में नहीं होंगे ऐसे कक्ष, लापरवाही पर नपेंगे अफसर
चंडीगढ़। पंजाब के सीएम भगवंत मान का कहना है कि, हमारी सरकार वीआईपी कल्चर को खत्म करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि, अब सभी वीआईपी कक्षों का प्रबंधन समाप्त किया जाएगा। यदि कोई लापरवाही की गई तो उस मामले में संबंधित अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मान बोले, "हम वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए विभिन्न जगहों के कर्मचारियों के सुचारू काम-काज पर ध्यान देंगे। जेलों के सभी वीआईपी कमरों को जेल प्रबंधन ब्लॉक में परिवर्तित किया जाएगा।
भगवंत मान बोले, "हमने जेल परिसरों से गैंगस्टरों के 710 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। हमने न केवल मोबाइल फोन जब्त किए, बल्कि अंदर फोन रखने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की। इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। एफआईआर भी हो रही है...हमने कुछ अधिकारियों को सस्पेंड भी किया है।"

50-50 हजार के बॉन्ड भरने पर राम रहीम को मिली इन मामलों में जमानत, जानें अदालत ने क्या कहा?
इधर, पुलिस से हाथापाई का मामला
चंडीगढ़ में पुलिस से हाथापाई का मामला चर्चा में है। इस मामले में वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा को चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अमनइंदर सिंह की अदालत ने अग्रिम जमानत दी है। चीमा के खिलाफ 2 साल पहले केस दर्ज हुआ था। इस केस में मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के कई अन्य विधायक व नेता भी आरोपी हैं। हालांकि मुख्यमंत्री मान व अन्य नेता पहले ही अग्रिम जमानत ले चुके हैं। बता दें कि, पुलिस ने हरपाल चीमा, मास्टर बलदेव सिंह, बलजिंदर कौर, मीत हेयर, अमन अरोड़ा, सरबजीत कौर माणुके, मंजीत सिंह, जयकृष्ण सिंह रूढ़ी, भगवंत मान और नरिंदर सिंह शेरगिल के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। जिनमें से भगवंत मान अब राज्य के मुख्यमंत्री हैं।