पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, BSF के साथ मिलकर बॉर्डर पर पकड़े हेक्साकॉप्टर ड्रोन और 5 किलो हेरोइन
Punjab-India Pakistan Border News: भारत-पाकिस्तान सीमा से पंजाब में लगातार आतंकी घुसपैठ जारी है। बीएसएफ और तरनतारन पुलिस ने संयुक्त अभियान में गुरुवार को भारत-पाकिस्तान सीमा के पास खेत में एक आधुनिक तकनीक से लैस हेक्साकॉप्टर ड्रोन और 5 किलोग्राम हेरोइन वाले पैकेट बरामद किए हैं। डीजीपी पंजाब पुलिस ने ये जानकारी शेयर करते हुए बताया कि ये पुलिस ने बीएसएफ के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान था।

आधुनिक तकनीक से लैस था ये हेक्साकॉप्टर ड्रोन
आधुनिक तकनीक से लैस एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन तरन तारन में ये पकड़ा गया। इसके साथ 5 किलो हेरोइन भी बरामद हुई है। शुक्रवार को एक ट्वीट में, पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने जानकारी दी की ये भारत-पाकिस्तान के पास खेतों से आधुनिक तकनीक से लैस एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन और 5 किलोग्राम वजन वाले हेरोइन को बदामद किए गए है।
28 नवंबर को बीएसएफ ने पकड़ा 100 किलो इेरोइन के साथ पकड़ा था ड्रोन
बता दें पिछली 28 नवंबर को बीएसएफ ने अमृतसर और तरनतारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर दो पाकिस्तानी ड्रोन का पकड़ा था।दोनों हेक्साकॉप्टर ड्रोन में करीब 10 किलो हेरोइन सप्लाई की जा रही थी। जिसे बीएसएफ जवानों ने बरामद किया था।