पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पंजाब में कांग्रेस के एक और पूर्व विधायक गिरफ्तार, आप के कार्यकर्ता की शिकायत पर हुआ एक्शन

By Vijay Singh
Google Oneindia News

पठानकोट। पंजाब में कांग्रेस का एक और पूर्व विधायक गिरफ्तार कर लिया गया है। यहां अवैध माइनिंग के आरोपों का सामना कर रहे भोआ के पूर्व कांग्रेसी विधायक जोगिंदर पाल के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता की शिकायत मिलने पर हुई। बताया जा रहा है कि, जोगिंदर पाल जमानत पर सुनवाई से एक दिन पहले ही पंजाब पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

 Punjab: Former Congress MLA Joginder Pal held for illegal mining

बता दें कि, पुलिस ने जोगिंदरपाल की पत्नी कृष्णा के नाम पर मैरा कलां में चल रहे कृष्णा स्टोन क्रशर पर 8 जून को छापामार कार्रवाई करते हुए पोकलेन मशीन, ट्रैक्टर, ट्राॅला जब्त कर 2 ड्राइवरों सुनील कुमार, प्रकाश और कृष्णा स्टोन क्रशर के खिलाफ केस दर्ज किया था। बाद में पुलिस ने स्टोन क्रशर की मालिक कृष्णा और हिस्सेदार जोगिंदरपाल व एक अन्य पर भी एफआईआर दर्ज कर ली। तभी से जोगिंदर पाल की गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही थी। इसलिए जोगिंदरपाल और उनकी पत्नी की ओर से कोर्ट में अंतरिम जमानत के लिए अर्जी दी थी, लेकिन अभी तक बेल नहीं मिली थी। कोर्ट ने 18 जून तारीख रखी है। पुलिस ने जोगिंदरपाल को कीड़ी मेहरा के पास संत रसीला डेरा से गिरफ्तार कर लिया, हालांकि, उसकी पत्नी कृष्णा की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पंजाब में नई सरकार बनने के 3 माह बाद भी सरकारी फ्लैट नहीं हुए खाली, अब 8 पूर्व MLA पर होगा केसपंजाब में नई सरकार बनने के 3 माह बाद भी सरकारी फ्लैट नहीं हुए खाली, अब 8 पूर्व MLA पर होगा केस

जोगिंदरपाल पिछले करीब 10 साल से कृष्णा स्टोन क्रशर संचालित करते रहे हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के दौरान जोगिंदर भोआ से विधायक रहे। एसएचओ शोहरत मान ने बताया कि उन्हें अब कोर्ट में पेश किया जाएगा। आप के कार्यकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि, लगभग 25 साल पहले जोगिंदरपाल ने सुजानपुर कस्बे में छोटी सी इलेक्ट्रिक की दुकान (मोटर बाइंडिंग) की खोली थी जो कुछ ही साल में बड़ी हो गई। वर्ष 2008 में वह फिर पार्षद चुने गए तो उस बीच में उन्होंने भोआ हल्के की ओर रुख किया और मेहरा कलां में क्रशर यूनिट लगाकर क्रशर और माइनिंग कारोबार में शुरू कर दी। उसके बाद वर्ष 2017 में पहली बार भोआ से कांग्रेस ने टिकट दिया और विधायक बन गए। वहीं, उनकी पत्नी कृष्णा देवी भी सुजानपुर में 2015 में पार्षद बनी थीं। आरोप हैं कि, जोगिंदरपाल ने विधायक बनने के बाद सुंदरचक्क में बड़ी कोठी बनाई। हाल में जोगिंदरपाल की मुसीबत तब बढ़ी जब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने 7 जून को क्रशर के आस-पास माइनिंग की एक वीडियो वायरल कर माइनिंग अफसर से शिकायत कर दी। जांच में पाया गया कि, कांग्रेस के पूर्व विधायक 57 वर्षीय जोगिंदर पाल की घोषित संपत्ति 5 साल में 300% बढ़कर 18 करोड़ रुपए हो गई है।

English summary
Punjab: Former Congress MLA Joginder Pal held for illegal mining
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X