पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पंजाब के मजदूर परिवार पर टूटा कहर: एक के बाद एक गिरकर मर गईं 7 दुधारू गाय-भैंस, आखिर कैसे?

Google Oneindia News

फिरोजपुर। पंजाब में सब डिवीजन मलोट के गांव रानीवाला में एक श्रमिक परिवार के यहां मौत का कहर बरपा। उसकी 7 गाय और एक भैंस तड़प तड़पकर मर गईं। ये पशुओं में बिना कोई बीमारी के हुआ, जब वे छाया में बंधी थीं और अचानक कांपने लगीं। फिर एक-एक कर गिरीं और संदिग्ध मौत मरीं।

Punjab firozpur; 7 cows and buffaloes dies without any disease, workers family shocked

गांव रानीवाला के साधारण बेजमीने परिवार के मुखिया प्रकाश पुत्र दर्शन सिंह ने बताया कि, उनके खाने कमाने का जरिया वही दुधारू पशु थे। इन पशुओं के सहारे परिवार का गुजारा चल रहा था। कल रोजाना की तरह उन्होंने अपने 8 पशुओं को चारा डालकर छाया में बांधा था, परंतु कुछ ही देर बाद ही वे अचानक तड़पने लगे। उन्हें देखकर आसपास के लोगों को बुलाया गया और लोगों ने अपने स्तर पर पशुओं को बचाने की कोशिश की। उसके बाद पशुओं के 2 डॉक्टरों को भी मौके पर बुलाया गया। सबने पशुओं को दवाइयां आदि के जरिए बचाने के लिए कोशिश की, परंतु एक-एक करके वे सभी दुधारू पशु दम तोड़ गए। जिसकी वजह वो समझ नहीं पा रहे हैं।

प्रकाश सिंह का कहना है कि, हम पर तो यह कहर टूटा है, जिसकी वजह पता नहीं चल रही। हमारे परिवार का गुजारा पशुओं का दूध बेचकर चलता था। उन्होंने कहा कि, हमारे पास कोई जमीन-जायदाद भी नहीं हैं। वे 7 गायें और एक भैंस नहीं रहीं, यह हमारे लिए बड़ा नुकसान है।

ट्रकों में ठूंस-ठूंस कर ले जा रहे थे गोवंश, स्पेशल काऊ प्रोटेक्शन फोर्स ने हरियाणा में 5 गिरफ्तार किएट्रकों में ठूंस-ठूंस कर ले जा रहे थे गोवंश, स्पेशल काऊ प्रोटेक्शन फोर्स ने हरियाणा में 5 गिरफ्तार किए

गांव के मौजूदा सरपंच जसवीर सिंह व सुखवीर सिंह ने कहा कि, उन बेचारों का सिर्फ दुधारू पशुओं के सहारे गुजारा चल रहा था। मगर, उन पर तब कहर टूट पड़ा, जब 7 गायें और एक भैंस एक-एककर संदिग्ध हालत में मर गईं। मौके पर पशु-डॉक्टरों को बुलाया गया था, जिन्होंने बहुत कोशिश की परंतु पशुओं को बचाया नहीं जा सका। अब पंजाब सरकार से इस परिवार के लिए मदद की गुहार लगाई है।

English summary
Punjab firozpur; 7 cows and buffaloes dies without any disease, workers family shocked
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X