पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अब पंजाब में लखनऊ जैसी घटना, पिटबुल हुआ बेकाबू, बाइक से जा रहे बच्चे का कान काटा

Google Oneindia News

गुरदासपुर, 30 जुलाई: लखनऊ में पिटबुल के हमले का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब इसी तरह की घटना पंजाब के गुरदासपुर से सामने आई है। वहां पर एक पिटबुल बेकाबू हो गया और उसने लड़के पर हमला कर उसका कान काट लिया। उसके मालिक और आसपास मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत की, तब जाकर उसकी जान बची।

पिता के साथ जा रहा था बच्चा

पिता के साथ जा रहा था बच्चा

ये घटना गुरदासपुर के गांव कोटली भान सिंह की है। वहां पर एक 13 वर्षीय बच्चा अपने पिता के साथ दो पहिया वाहन से घर लौट रहा था। तभी रास्ते में उनको एक पिटबुल मिला, जो अपने मालिक के साथ खड़ा था। उसने लड़के पर भौंकना शुरू कर दिया। वैसे तो उसके मालिक ने उसका पट्टा पकड़ रखा था, ऐसे में पहले वो सिर्फ भौंकता रहा। कुछ ही देर में उसका पट्टा छूट गया और उसने लड़के पर हमला कर दिया।

बच्चे की हालत स्थिर

बच्चे की हालत स्थिर

कुत्ते ने बच्चे को टारगेट करके हमला किया, जिससे उसका कान कट गया। किसी तरह उसके मालिक ने उसे कंट्रोल किया और फिर घर पर उसे बांधा। वहीं दूसरी ओर घायल बच्चे को बटाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे की हालत स्थिर है और उसका इलाज अभी चल रहा है।

लखनऊ में क्या हुआ था?

लखनऊ में क्या हुआ था?

12 जुलाई को लखनऊ के बंगाली टोला में रहने वाली सुशीला त्रिपाठी पर उनके पालतू पिटबुल ब्राउनी ने हमला कर दिया था। आनन-फानन में उनको अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई थी। मामला सामने आते ही 14 जुलाई को नगर निगम की टीम ने पिटबुल को जब्त कर लिया था। हालांकि उसका व्यवहार बाद में हिंसक नहीं लगा, इस वजह से उसे फिर से मालिक को सौंप दिया गया। हालांकि इस फैसले पर पड़ोसी आपत्ति जता रहे हैं। उनको डर है कि पिटबुल दोबारा से किसी दूसरे पर वैसा हमला ना कर दे।

'घंटे भर 82 वर्षीय सुशीला को नोंचता रहा कुत्ता, फट गया था पेट', पड़ोसियों ने बताई पिटबुल हमले की दर्दनाक कहानी'घंटे भर 82 वर्षीय सुशीला को नोंचता रहा कुत्ता, फट गया था पेट', पड़ोसियों ने बताई पिटबुल हमले की दर्दनाक कहानी

English summary
Pitbull cut off ear of child in Punjab's Gurdaspur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X