पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पंजाब में चुनाव लड़ रहे किसानों के संयुक्त समाज मोर्चा को चुनाव आयोग ने दी मान्यता, क्या है निशान?

Google Oneindia News

अमृतसर। पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ रहे किसानों के संयुक्त समाज मोर्चा को चुनाव आयोग से मान्यता मिल गई है। हालांकि, ये मान्यता तब मिली जब संयुक्त समाज मोर्चा के उम्मीदवारों ने नामांकन के आखिरी दिन निर्दलीय उम्मीदवारों के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया। इससे पहले संयुक्त समाज मोर्चा के नेता लगातार खुद को पार्टी के तौर पर मान्यता दिलाने के लिए आयोग से अपील कर रहे थे।

Farmers Sanyukt Samaj Morcha recognition As political party in punjab assembly elections 2022

100 से ज्यादा उम्मीदवार उतार चुका मोर्चा
किसान आंदोलन का चेहरा रहे गुरनाम सिंह चढूनी भी इस मोर्चे में शामिल हैं। चढ़ूनी के साथ मिलकर स्थानीय स्तर पर लोकप्रिय बलबीर सिंह राजेवाल भी चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों की अगुवाई वाला संयुक्त समाज मोर्चा अब तक 100 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुका है। इस मोर्चे ने दिसंबर में पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। दरअसल, किसान आंदोलन में शामिल रहे पंजाब के 32 में से 22 किसान संगठनों ने चुनाव लड़ने के लिए बलबीर राजेवाल को अपना नेता माना था। जिसके बाद यह पक्का हो गया कि, किसान प्रदर्शनकारी चुनाव में उतरेंगे और चेहरा राजेवाल होंगे। हालांकि, समर्थन देने वाले किसान संगठनों में से 9 संगठन बाद में चुनाव लड़ने के फैसले से पीछे भी हट गए।

किसानों के संयुक्त समाज मोर्चा ने पंजाब में जारी की 10 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, राजेवाल समराला से लड़ेंगे चुनावकिसानों के संयुक्त समाज मोर्चा ने पंजाब में जारी की 10 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, राजेवाल समराला से लड़ेंगे चुनाव

Recommended Video

Punjab Election 2022: चुनाव लड़ रहे Farmers के Sanyukt Samaj Morcha को EC की मान्यता | वनइंडिया हिंदी

इस तरह अटकती रही बात, अब हुई साफ
संयुक्त समाज मोर्चा को अब चुनाव आयोग ने पार्टी के तौर पर मान्यता दे दी है। बताया जा रहा है कि, पहली दफा 7 जनवरी को संयुक्त समाज मोर्चा ने राजनीतिक पार्टी के गठन के लिए चुनाव आयोग को एप्लिकेशन दिया था, लेकिन चुनाव आयोग को उनके एप्लिकेशन में कई खामियां मिलीं। जिसके बाद संयुक्त समाज मोर्चा की ओर से दोबारा एप्लिकेशन भेजा गया। हालांकि, नॉमिनेशन की तारीख तक संयुक्त समाज मोर्चा राजनीतिक पार्टी के रूप में रजिस्टर नहीं हो पाया। आखिर में, अब जाकर संयुक्त समाज मोर्चा को पार्टी के तौर पर मान्यता मिली है। इस पार्टी की तरफ से ट्रैक्टर-ट्राली, हल जोतता किसान और अकेली ट्राली चुनाव चिन्ह में से एक चुनाव चिन्ह देने की मांग की गई है।

Comments
English summary
Farmer's Sanyukt Samaj Morcha gets recognition As political party in punjab assembly elections 2022
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X