पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले BJP ने निकाला नवजोत सिद्धू का तोड़, इस तरह बढ़ा रही दायरा

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा अपना दायरा बढ़ाते हुए पार्टी की सियासी पकड़ मज़बूत करने में जुटी हुई है।

Google Oneindia News

चंडीगढ़, 29 दिसंबर 2021। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा अपना दायरा बढ़ाते हुए पार्टी की सियासी पकड़ मज़बूत करने में जुटी हुई है। कृषि क़ानूनों की वापसी और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के साथ गठबंधन कर भारतयी जनता पार्टी एक नया इतिहास रचने की कोशिश में है। भाजपा विपक्षी दलों में सेंधमारी के साथ-साथ अभिनेता और खिलाड़ियों पर भी नज़र गड़ाए हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान अकसर चर्चित चेहरे को रण में उतारा है। भाजपा की चुनावी रणनीति में यह शुमार रहता है कि जब भी चुनाव का दौर शुरू होता है वह अपने साथ मशहूर लोगों को जोड़ने लगती है।

भाजपा में शामिल हुए क्रिकेटर दिनेश

भाजपा में शामिल हुए क्रिकेटर दिनेश

भारतीय क्रिकेटर दिनेश मोंगिया ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है, सूत्रों की मानें तो वह पंजाब के आगामी विधानसभा चुनाव में दांव खेल सकते हैं। चुनावी रण में इससे पहले भाजपा अभिनेता विनोद खन्ना और सनी देओल को गुरदासपुर से, धर्मेंद्र देओल को बीकानेर से, हेमा मालिनी मथुरा से, क्रिकेटर गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से और गायक हंस राज 'हंस' को उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उतार चुकी है। अब सवाल यह उठता है कि दिनेश मोंगिया के आने के बाद भारतीय जनता पार्टी को पंजाब में कितना फ़ायदा मिलेगा ? चुनावी ऐतबार से देखा जाए तो दिनेश मोंगिया चर्चित चेहरा हैं लेकिन उनके आने से वोट बैंक पर ज़्यादा असर नहीं पड़ेगा। हां यह हो सकता है कि भाजपा में नवजोत सिंह सिद्धू की कमी पूरी कर दें।

सिद्धू की जगह ले सकते हैं मोंगिया

सिद्धू की जगह ले सकते हैं मोंगिया

पंजाब की सियासत में एक वक्त था जब वर्तमान पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब मे भारतीय जनता पार्टी के बड़े चेहरों में शुमार किए जाते थे। पंजाब में स्टार प्रचारक के तौर पर भारतीय जनता पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तेमाल करती थी। सिद्धू के छोड़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी को एक ऐसे चेहरे की तलाश थी जो सिद्धू की कमी को पूरा कर दे। दिनेश मोंगिया के भाजपा में शामिल होने से पार्टी की तलाश खत्म हो गई है। अब पंजाब विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी दिनेश मोंगिया को सिद्धू की जगह पर स्टार प्रचारक के तौर पर इस्तेमाल करेगी। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा धीरे-धीरे अपना दायरा बढ़ा रही है। पंजाब के चंडीगढ़ से ताल्लुक रखने वाले भारतीय क्रिकेटर दिनेश मोंगिया समेत कई दिग्गज नेताओं ने भाजपा का दामन थामा है।

कई दिग्गज नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

कई दिग्गज नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

कांग्रेस के मौजूदा विधायक बलविंदर सिंह लड्डी और फतेह बाजवा, शिरोमणि अकाली दल से तीन बार विधायक रह चुके गुरतेज सिंह गुड़ियाना, संगरूर के पूर्व सांसद राजदेव खालसा, ईसाई नेता कमल बख्शी, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में अधिवक्ता श्रीमती मधुमीत, जगदीप सिंह ढालीवाल, बूटा सिंह ढालीवाल, श्री जरनैल सिंह, प्रवीण देओल, प्रदीप सिंगला, विकी भांगला, गुलशन कुमार, जगजीत सिंह और सुखविंदर सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कुछ सप्ताह पहले, पूर्व पंजाब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सर्बदीप सिंह विर्क, व्यवसायी हरचरण सिंह रनौता भी भाजपा में शामिल हुए थे। माना जा रहा है कि भाजपा इनमें से कई नेताओं को राज्य विधानसभा चुनावों में टिकट दे सकती है।


ये भी पढ़ें : पंजाब में ओमिक्रोन को लेकर हो रही बड़ी लापरवाही, स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल ने भी बढ़ाई चिंता

English summary
BJP found alternate of navjot singh sidhu before punjab assembly election
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X