पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bihar Board 10th Result 2021: सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्रा पूजा कुमारी ने किया टॉप

Google Oneindia News

पटना। सोमवार को शाम साढ़े तीन बजे के बाद बिहार बोर्ड ने दसवीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया, जिसमें सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्रा पूजा कुमारी ने टॉप किया है। टॉप 10 स्टूडेंट्स में 101 छात्र शामिल हैं। जबकि 2020 में टॉप 10 में 41 छात्र शामिल थे। इस साल स्कूल सिमुलतला का रिजल्ट शानदार रहा है। सिमुलतला के 13 छात्र टॉप 10 में शामिल हैं। पूजा कुमारी और शुभदर्शिनी और बलदेव हाईस्कूल दिनारा, रोहतास के संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से 484 अंक (96.80%) प्राप्त कर टॉप किया है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रिजल्ट की घोषणा की है। बिहार बोर्ड में दसवीं में इस साल 78 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

Bihar Board 10th Result 2021 pooja kumari top in bihar

बीते साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट कम रहा है। बीते साल कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए थे। सभी छात्र अपना 10वीं का रिजल्ट बीएसईबी की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। हालांकि ज्यादा लोड होने के चलते सर्वर डाउन है और साइट के खुलने में दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है।बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे आप biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा biharboardonline.com पर भी चेक कर सकते हैं।

इस साल यानी 2021 में कक्षा 10वीं की परीक्षा में 16.84 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। बीएसईबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की सूचना दी है। BSEB बोर्ड द्वारा मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक आयोजित की गई थी।

बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे ऐसे करें चेक

1.सबसे पहले आप biharboardonline.bihar.gov.in या biharboardonline.com जाएं।

2. होमपेज पर आपको बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का लिंक दिखेगा, वहां क्लिक करें।

3. आपसे वहां 10वीं के एडमिट कार्ड पर जारी रोल नंबर पूछा जाएगा, रोल नंबर डालकर लॉगिन करें।

4.उसके बाद आपको अपनी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी। बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 30 प्रतिशत नंबर लाने होते हैं। यानी 100 नंबर के पेपर में 30 नंबर आने ही चाहिए।

इससे पहले बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा की आंसर की (उत्तर कुंजी) 20 मार्च 2021 को जारी की थी। बता दें कि कोरोना काल में बिहार बोर्ड ने इस साल सबसे पहले बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने और रिजल्‍ट जारी करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बिहार बोर्ड में परीक्षाएं राज्य के 38 जिलों में 1525 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। परीक्षा में शामिल हुए छात्र मैसेज के द्वारा भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं।

Bihar Board 10th Result 2021: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 78 फीसदी छात्र पासBihar Board 10th Result 2021: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 78 फीसदी छात्र पास

Comments
English summary
Bihar Board 10th Result 2021 pooja kumari top in bihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X