पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहारः विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा- विधायकों के सम्मान से कोई समझौता नहीं

Google Oneindia News

पटना। बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बीते 23 मार्च को विधानसभा परिसर में विधायकों के साथ हुए मारपीट मामले को लेकर गुरुवार को पटना के आयुक्त संजय अग्रवाल और पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह के साथ विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय कक्ष में उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान पुलिस और मार्शल द्वारा किये गए व्यवहार की समीक्षा की गई। दरअसल, विधानसभा के सुरक्षा प्रहरी की संख्या काफी कम होने के चलते मार्शल और बिहार पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी थी।

bihar assembly speaker vijay sinha did meeting with ig sanjay singh

इस दौरान विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि व्यवहार तथा मर्यादा की लक्ष्मण रेखा लांघने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती, फिर चाहे वह माननीय सदस्य हों या कोई पुलिस अथवा प्रशासनिक अधिकारी। हर हाल में माननीय सदस्यों के साथ सौम्यतापूर्वक व्यवहार किया जाना चाहिए।

साथ ही उन्होंने कहा कि विधायकों के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जा सकता और सदन की गरिमा सर्वोपरि है। सभाध्यक्ष विजय सिन्हा ने निदेश आयुक्त तथा पुलिस महानिरीक्षक को निर्देश दिया कि विधायकों से किये गये दुर्व्यवहार के दोषी पुलिसकर्मियों की पहचान कर वीडियो एवं साक्ष्य के आधार पर जांच करते हुए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

बता दें कि कुछ दिन पहले बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्पीकर विजय सिन्हा को पत्र भी लिखा था। पत्र के माध्यम से तेजस्वी यादव ने विपक्षी विधायकों की पिटाई को लेकर फिर से सवाल खड़ा किया है। पत्र में उन्होंने लिखित तौर पर सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें बर्खास्त करने की मांग तक की है।

प्रवीन झा की गिरफ्तारी पर तेजस्वी ने किया प्रेस कांफ्रेंस, कहा- मेरे दबाव में सरकार ने उसे पकड़ाप्रवीन झा की गिरफ्तारी पर तेजस्वी ने किया प्रेस कांफ्रेंस, कहा- मेरे दबाव में सरकार ने उसे पकड़ा

English summary
bihar assembly speaker vijay sinha did meeting with ig sanjay singh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X