क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान: पॉपकॉर्न बेचने वाले ने रिक्शा के पहिए लगा तैयार कर डाला एरोप्‍लेन

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान (Pakistan) के मोहम्‍मद फैयाज ने एक ऐसा कारनामा कर दिया है जिसके बाद पाकिस्‍तान की एयरफोर्स भी उनके गुण गा रही है। फैयाज ने रोडकटर और रिक्‍शे की मदद से एक एरोप्‍लेन (Aeroplane)तैयार कर डाला है। पेशे से पॉपकॉर्न बेचने वाले फैयाज के इस कारनाम को सुनने के बाद एयरफोर्स भी हैरान है। फैयाज की कहानी ने उनके देश में कई लोगों का दिल जीत लिया है। फैयाज अब पाकिस्‍तान में उन तमाम लोगों के आदर्श बन गए हैं जिनके पास शिक्षा के साधन सीमित हैं और जो मौकों को हासिल करने के लिए जद्दोजहद करते रहते हैं।

32 वर्ष के फैयाज का कारनामा

32 वर्ष के फैयाज का कारनामा

सेंट्रल पंजाब के ताबूर गांव के रहने वाले 32 साल फैयाज ने न्‍यूज एजेंसी एएफपी को बताया है कि उन्‍होंने इस प्‍लेन को कैसे तैयार किया। फैयाज के एरोप्‍लेन में जो इंजन लगा है उसे रोडकटर से तैयार किया गया है, प्‍लेन के विंग्‍स के लिए एक प्रकार के जूट का प्रयोग हुआ है ओर इसमें जो पहिए लगे हैं, वे रिक्‍शा के हैं। फैयाज ने अपने इस प्‍लेन के साथ अपनी पहली उड़ान के बारे में बताया, 'मैं वाकई हवा में था और मुझे कुछ और महसूस ही नहीं हो रहा था।' फैयाज ने टीवी पर कुछ क्लिप्‍स देखकर और ऑनलाइन कुछ ब्‍लूप्रिंट्स देखकर इस प्‍लेन को तैयार किया है।

 एयरफोर्स ऑफिसर ने की मुलाकात

एयरफोर्स ऑफिसर ने की मुलाकात

पाकिस्‍तान में साल 2012 में एक इंजीनियर ने दावा किया था कि उसने एक ऐसी कार तैयार की है जो पानी पर दौड़ सकती है। लेकिन इंजीनियर की बात को मानने से देश के वैज्ञानिकों ने साफ इनकार कर दिया था। वहीं, फैयाज का कहना है कि उसके दावे को देश की एयरफोर्स काफी गंभीरता से ले रही है। एयरफोर्स की ओर से कुछ प्रतिनिधियों ने फैयाज से कई बार उनके घर जाकर मुलाकात की है। एयरफोर्स की ओर से तो फैयाज को प्‍लेन बनाने की वजह से एक सर्टिफिकेट भी दिया जा चुका है। फैयाज के इस प्‍लेन को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। फैयाज ने अपने इस प्‍लेन को गांव में अपनी तीन कमरों वाले घर में ही तैयार किया है।

एयरफोर्स में जाने का था सपना

एयरफोर्स में जाने का था सपना

फैयाज जब छोटे थे तो उनका सपना था कि वह एयरफोर्स ज्‍वॉइन करें। उनके पिता की मौत हो गई और उनका सपना भी अधूरा रह गया। पिता की मौत के बाद फैयाज को स्‍कूल छोड़ना पड़ा और उस समय वह आंठवीं क्‍लास में ही थे। इसके बाद अपनी मां और पांच छोटे-भाई बहनों का ध्‍यान रखने के लिए फैयाज को कई तरह की नौकरियां करनी पड़ी थीं। फैयाज का फ्लाइंग का सपलना अधूरा ही रहा गया था। उन्‍होंने अपने इस प्‍लेन को तैयार करने में अपनी सारी पूंजी लगा दी है। दिन में फैयाज पॉपकॉर्न बेचते और रात में सिक्‍योरिटी गार्ड का काम करते। फैयाज ने नेशनल जियोग्राफिक चैनल पर आने वो शो एयर क्रैश इनवेस्टिगेशन के कई एपिसोड्स देखे। इसके अलावा पड़ोस के शहर में इंटरनेट बहुत सस्‍ता होने की वजह से फैयाज को प्‍लेन के ब्‍लूप्रिंट्स मिले।

बेच दी घर की जमीन

बेच दी घर की जमीन

फैयाज ने अपने घर की पुश्‍तैनी जमीन का एक टुकड़ा 50,000 रुपए में बेच दिया था। इसके अलावा उन्‍हें एक एनजीओ से कर्ज भी लेना पड़ा जिसे वह अब तक चुका रहे हैं। जो पैसे इकट्ठा हुए उससे फैयाज ने एरोप्‍लेन बनाने का सामान खरीदा। प्‍लेन के पुर्जे कभी काम करते तो कभी नहीं। कभी किसी सामान को बदलने की जरूरत पड़ती तो कभी वायरिंग में दिक्‍कत आ जाती। इस वर्ष फरवरी में फैयाज ने आखिरकारी अपने सपने को पूरा किया और प्‍लेन तैयार किया। इस समय फैयाज ने अपने प्‍लेन की टेस्‍ट फ्लाइट की। उनके दोस्‍तों ने इसमें उनकी मदद की।

सड़क बनी रनवे

सड़क बनी रनवे

दोस्‍तों ने सड़क को ब्‍लॉक किया और फैयाज ने इसे रनवे के लिए प्रयोग किया। फैयाज के प्‍लेन के साथ मोटरसाइकिल दौड़ाने वाले अमीर हुसैन कहते हैं कि प्‍लेन 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पर पहुंच गया था और फिर इसने टेकऑफ किया। जमीन से करीब दो से ढाई फिट ऊपर उड़ा यह प्‍लेन दो से तीन किलोमीटर तक उड़ा और फिर इसने लैंडिंग कर ली थी। ट्रायल के बाद फय्याज के हौंसलों को पंख लग गए और उसने उन गांव वालों के सामने प्‍लेन उड़ान की सोची जो इतने सालों से उसका मजाक उड़ा रहे थे। 23 मार्च को फैयाज ने प्‍लेन को उड़ाने का सोच और फिर उसे देखने के लिए सैकड़ों लोग जमा हो गए थे। कई लोगों के हाथों में तो पाकिस्‍तान का झंडा भी था। इससे पहले कि फैयाज इंजन स्‍टार्ट कर पाता, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फैयाज को क्रिमिनल्‍स के साथ जेल में रखा गया। कोर्ट ने उसे तीन हजार रुपये के मुचलके पर रिहा किया।


लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
This Pakistani popcorn seller has built his own aeroplane.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X