क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान के पीएम इमरान बोले, भारत में लोकसभा चुनावों के बाद सुधर जाएंगे रिश्‍ते

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के साथ संबंधों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा है कि पड़ोसी मुल्‍क के साथ संबंध आम चुनावों के बाद बेहतर होंगे। गुरुवार को इमरान ने यह बयान दिया और इसके साथ ही दावा किया पाक ने शांति और तरक्‍की के लिए पहला कदम उठाया है। भारत और पाकिस्‍तान के बीच 14 फरवरी को जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद से तनावपूर्ण हैं। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्‍मेदारी पाक स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने ली थी।

यह भी पढ़ें-आतंकवाद पर अपने ही देश में घिरे इमरान खान, बिलावल भुट्टो बोले पीएम जेल में और आतंकी आजाद<br/>यह भी पढ़ें-आतंकवाद पर अपने ही देश में घिरे इमरान खान, बिलावल भुट्टो बोले पीएम जेल में और आतंकी आजाद

पाकिस्‍तान ने उठाया शांति के लिए पहला कदम

पाकिस्‍तान ने उठाया शांति के लिए पहला कदम

इमरान खान ने गुरुवार को इस्‍लामाबाद ने वीजा सुधारों के बारे में ऐलान किया। उन्‍होंने यहां पर कहा कि पाकिस्‍तान को इस बात का पूरा भरोसा है कि उसने शांति और तरक्‍की के रास्‍ते पर पहला कदम उठा लिया है। इमरान ने आगे कहा, 'पाकिस्‍तान के रिश्‍ते अपने पड़ोसियों से अच्‍छे होंगे जिसमें चुनावों के बाद भारत के साथ भी रिश्‍ते अच्‍छे होंगे।' इमरान ने कहा कि सभी पड़ोसियों से रिश्‍ते बेहतर होंग और पाक एक शांतिपूर्ण और समृद्ध पाकिस्‍तान बन सकेगा।भारत में 11 अप्रैल से 19 मई तक लोकसभा चुनाव होने हैं। सात चरणों में होने वाले इन चुनावों के नतीजे 23 मई को आएंगे।

नानकाना साहिब और करतारपुर का जिक्र

नानकाना साहिब और करतारपुर का जिक्र

पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की ओर से जानकारी दी गई है कि पाकिस्‍तान ने 175 देशों के लिए आंगुतकों के वास्‍ते नई ई-वीजा नीति शुरू की है। इमरान के मुताबिक नई वीजा नीति, नए पाकिस्‍तान के दरवाजे सभी लोगों के लिए खोलने की दिशा में हैं। पीएम इमरान ने तक्षशिला का भी जिक्र किया और उन्‍होंने कहा कि तक्षशिला कभी बौद्ध नीति का केंद्र था। यहां पर 40 फीट के बुद्ध भगवान हैं और सोते हुए भगवान बुद्ध की सबसे बड़ी मूर्ति भी है, जिसे अभी दुनिया के साथ साझा किया जाना बाकी है।

पहले भी कह चुके हैं चुनाव की बात

पहले भी कह चुके हैं चुनाव की बात

इमरान ने यह भी कहा कि सिखों का सबसे पवित्र स्‍थल जैसे नानकाना साहिब और करतारपुर साहिब भी पाकिस्‍तान में हैं। इसके अलावा कई पवित्र हिंदु धर्म स्‍थल जैसे कटासराज भी पाकिस्‍तान में ही हैं। इमरान खान पहले भी यह आरोप लगा चुके हैं कि भारत में चुनाव होने वाले हैं और इस वजह से सत्‍ताधारी बीजेपी, पाकिस्‍तान के साथ बेहतर रिश्‍ते नहीं चाहती है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद जब इमरान खान ने टीवी पर संदेश दिया था तो उस समय भी उन्‍होंने यही बात कही थी।

पीएम मोदी पर लगाया रिश्‍ते बेहतर न करने का आरोप

पीएम मोदी पर लगाया रिश्‍ते बेहतर न करने का आरोप

इमरान अप्रत्‍यक्ष और प्रत्‍यक्ष तौर पर यह बात कह चुके हैं कि भारत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार उनके देश के साथ बेहतर रिश्‍ते नहीं चाहती है। इमरान ने पुलवामा हमले के बाद कहा था कि अगर भारत 'सही सुबुत' मुहैया कराता है तो फिर जैश-ए-मोहम्‍मद पर कार्रवाई की जाएगी। भारत ने 14 फरवरी के आतंकी हमले का जवाब देने के लिए 26 फरवरी को बालाकोट में जैश के ठिकाने पर हवाई हमला किया था। इसके अगले दिन यानी 27 फरवरी को पाकिस्‍तान एयरफोर्स के 24 जेट्स जम्‍मू कश्‍मीर में मिलिट्री संस्‍थानों को निशाना बनाने के मकसद घुस आए थे।

Comments
English summary
PM Imran Khan says Pakistan will have better relationship with India after Lok Sabha elections.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X