क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान: भारत में चुनावों के बाद इमरान खान लेंगे रिश्‍तों पर यह बड़ा फैसला

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के एक सिविल एविएशन ऑफिशियल ने कहा है कि भारतीय फ्लाइट्स के लिए एयरस्‍पेस खोलने के अपने फैसले पर वह 15 मई को विचार करेगा। लेकिन एक सीनियर मिनिस्‍टर की ओर से दिए गए बयान में यह इशारा किया गया है कि एयरस्‍पेस खोलने का फैसला लोकसभा चुनावों के बाद ही लिया जाएगा। बालाकोट में 26 फरवरी को इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) की ओर से हुई कार्रवाई के बाद से ही एयरस्‍पेस बंद है।

imran-khan-pm

यह भी पढ़ें -इमरान के 'नए पाकिस्तान' में चांद को लेकर आपस में भिड़े मंत्री और मौलवीयह भी पढ़ें -इमरान के 'नए पाकिस्तान' में चांद को लेकर आपस में भिड़े मंत्री और मौलवी

15 मई को एयरस्‍पेस पर होगा बड़ा फैसला

पाकिस्‍तान ने 27 मार्च को सभी फ्लाइट्स के लिए अपना एयरस्‍पेस खोल दिया था लेकिन नई दिल्‍ली, बैंकॉक और कुआलालंपुर की तरफ जाने वाली और वहां से आने वाली फ्लाइट्स के लिए एयरस्‍पेस अभी बंद है। पाकिस्‍तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी (सीएए) के प्रवक्‍ता मुजताबा बेग की ओर से कहा गया, 'पाकिस्‍तान की सरकार 15 मई को फैसला लेगी कि भारतीय फ्लाइट्स के लिए एयरस्‍पेस बैन को हटाना है या फिर यह ऐसे ही रहेगा।' उन्‍होंने कहा कि अधिकारी और सभी संबंधित मंत्रालयों के मंत्री मीटिंग में होंगे और तभी कोई फैसला लिया जाएगा कि पाकिस्‍तानी एयरस्‍पेस को भारतीय फ्लाइट्स के लिए ऑपरेशनल और ओवरफ्लापइंग किया जाएगा या नहीं। उन्‍होंने कहा है कि 15 मई को किसी भी पल इस से जुड़ा एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा।

बालाकोट के बाद से बंद है एयरस्‍पेस

वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी और साइंस एंड टेक्‍नोलॉजी मिनिस्‍टर फवाद चौधरी का ने कहा है कि लोकसभा चुनावों तक इस स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा। फवाद ने न्‍यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, 'भारत में जब तक चुनाव नहीं हो जाते हैं तब तक स्थिति ऐसी रहेगी। मुझे नहीं लगता है कि पाकिस्‍तान और भारत के रिश्‍ते चुनावों से पहले बेहतर होंगे। एक दूसरे की ओर से एयरस्‍पेस पर जो बैन लगाया गया है वह चुनावों तक जारी रहेगा।' भारत और पाकिस्‍तान दोनों ने ही 26 फरवरी के बाद अपने-अपने एयरस्‍पेस को बंद कर दिया था। इस बैन से सीएए को खासे नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा है। बेग ने बताया कि यह एक द्विपक्षीय मसला है जिसे दोनों देशों की सरकारों की ओर से ही सुलझाया जा सकता है। बैन की वजह से पाकिस्‍तान ने बैंकॉक और कुआलालंपुर के लिए फ्लाइट्स सस्‍पेंड रखी हैं। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की ओर से कुआलालंपुर के लिउ दो फ्लाइट्स और बैंकॉक के लिए दो फ्लाइट्स ऑपरेट होती हैं। वहीं नई दिल्‍ली के लिए भी पीआईए दो फ्लाइट्स का ऑपरेट करता है।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Pakistan minister has said that country will take decision to open its air space only after general elections get over in India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X