क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान के मुल्‍तान में चीनी जेट जेएफ-17 के क्रैश होने की खबरें, पायलट की मौत, सेना खामोश

Google Oneindia News

Recommended Video

Pakistan ने फिर की बेवकूफी, अपने ही चीनी जेट JF 17 को मार गिराया | वनइंडिया हिंदी

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है। खबरों के मुताबिक पाकिस्‍तान एयरफोर्स (पीएएफ )ने अपने ही एक फाइटर जेट को इंडियन एयफोर्स (आईएएफ) का समझकर ढेर कर दिया है। यह घटना सोमवार देर रात मुल्‍तान में हुई है और बताया जा रहा है कि इसमें एक पायलट की भी मौत हो गई है। लेकिन अभी तक पाकिस्‍तान इस खबर पर पूरी तरह से खामोश है। सोशल मीडिया पर जहां यह खबर वायरल हो गई है तो भारत में इंटेलीजेंस से जुड़े सूत्र इस खबर को सही करार दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें-'राफेल के आने के बाद एलओसी तक भी फटकने की हिम्‍मत नहीं कर पाएगा पाकिस्‍तान'यह भी पढ़ें-'राफेल के आने के बाद एलओसी तक भी फटकने की हिम्‍मत नहीं कर पाएगा पाकिस्‍तान'

मुल्‍तान का रनवे बंद किया गया

मुल्‍तान का रनवे बंद किया गया

जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक चीनी फाइटर जेट जेएफ-17 को जमीन से हवा में मार कर सकने वाली एलवाई-80 सैम मिसाइल ने गिराया है। पाकिस्‍तान की मीडिया की मानें तो मुल्‍तान के रनवे पर सिविल एयरक्राफ्ट को लैंडिंग की मंजूरी नहीं दी जा रही है। हालांकि कितने जेट्स हैं इस पर संदेह है क्‍योंकि कहीं पर जेट की संख्‍या बताई जा रही है तो कहीं पर कुछ लोग दो जेट्स भी बता रहे हैं। रात में मुल्‍तान के एयरबेस पर धमाकों की आवाज सुनी गई थी।

बालाकोट एयरस्‍ट्राइक को एक माह पूरा

बालाकोट एयरस्‍ट्राइक को एक माह पूरा

मुल्‍तान के एयरस्‍पेस में सोमवार को असाधारण गतिविधियों की जानकारी थी। यहां पर एयरक्राफ्ट को उड़ने की इजाजत नहीं दी जा रही थी। जेएफ-17 चीनी जेट है जिसे पाक और चीन मिलकर तैयार करते हैं। बालाकोट हवाई हमले को एक माह पूरा हो गया है। 26 फरवरी को इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्‍तान के बालाकोट में जैश के अड्डों को निशाना बनाया था। इसके अगले ही दिन यानी 27 फरवरी को पीएएफ के 24 जेट्स जम्‍मू कश्‍मीर में दाखिल हुए थे और उन्‍होंने भारतीय एयरस्‍पेस का उल्‍लंघन किया था। कश्‍मीर में हुई डॉगफाइट में पाक का एक एफ-16 ढेर हुआ तो मिग-21 भी क्रैश हुआ।

चीन ने कहा हमारे जेट ने गिराया था मिग-21

चीन की नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी (एनडीयू) में प्रोफेसर जिन यीनाना ने कहा है कि अमेरिकी जेट एफ-16 ने नहीं बल्कि हो सकता है जेएफ-17 ने आईएएफ के जेट मिग-21 को गिराया हो। जिन का कहना था कि जमीन से हवा में मार कर सकने वाली मिसाइल नहीं बल्कि हवा से हवा में मार कर सकने वाली मिसाइल ने मिग-21 को गिराया था।

English summary
Pakistan air force shot down its own fighter jets JF-17 in Multan on Monday night.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X