क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

14 नहीं 15 अगस्‍त को ही आजाद हुआ था पाकिस्‍तान!

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। एक तारीख ने दो देशों के टुकड़े कर दिए लेकिन यही तारीख इन दोनों देशों को आपस में जोड़ती है। बात हो रही है भारत-पाकिस्‍तान की और दोनों देशों के स्‍वतंत्रता दिवस की। 14 अगस्‍त को पाक अपना स्‍वतंत्रता दिवस मनाता है लेकिन इसके स्‍वतंत्रता दिवस की ऑफिशियल डेट भी 15 अगस्‍त 1947 ही है।

Pakistan-flag-independence-day


जिन्‍ना के संदेश में है जिक्र

पाक के संस्‍थापक मोहम्‍मद अली जिन्‍ना तो कि पाक के पहले गवर्नर जनरल भी थे उनके उस संदेश से इस बात की पुष्टि होती है।
जिन्‍ना ने आजाद होने के बाद देशवासियों को दिए अपने संदेश में कहा था,'मेरे लिए यह एक भावनात्‍मक और खुशी का पल है कि मैं आप सभी को अपना शुभकामना संदेश भेज रहा हूं। 15 अगस्‍त स्‍टेट ऑफ पाकिस्‍तान की आजादी और इसकी संप्रभुता का दिन है। यह दिन हमारी एक मुस्लिम देश के बनने की तकदीर को सच होने की पहचान है जिसके लिए कई लोगों ने अपनी कुर्बानियां दी हैं।' जिन्‍ना ने अपने देशवासियों को दिए संदेश में यह बात कही थी।

क्‍यों बदली आजादी की तारीख

अगस्‍त 1948 में पाकिस्‍तान ने अपने स्‍वतंत्रता दिवस की तारीख को बदल दिया। दरअसल उस दिन पाकिस्‍तान का स्‍वतंत्रता दिवस और रमजान का पावन माह एक ही तारीख यानी 15 अगस्‍त को पड़ रहा था। इस वजह से पाक ने तारीखों में बदलाव कर डाला।

15 अगस्‍त 1947 को रमजान माह का आखिरी रोजा था और उस समय जिन्‍ना ने दुनियाभर के मुसलमानों से अनुरोध किया कि वे सभी मस्जिदों में नमाज अदा करने जाएं तो पाक के लिए दुआ करें ताकि ईश्‍वर पाक को महान देश बनाने के लिए नागरिकों को सही रास्‍ता दिखाए।

पोस्‍टल स्‍टैंप में भी 15 अगस्‍त दर्ज

इसके अलावा अगर विशेषज्ञों की मानें तो इस तथ्‍य को भी नजरअंदाज करना मुश्किल है कि पाकिस्‍तान को भारत से अलग एक पहचान चाहिए थी और उसका यह कदम इस दिशा की ओर भी इशारा करता है।

जुलाई 1948 को पाक में जो पोस्‍टल स्‍टैंप रिलीज हुआ था उसमें भी यह बात दर्शायी गई कि पाकिस्‍तान का स्‍वतंत्रता दिवस 15 अगस्‍त 1947 को ही होता था।

क्‍या है लॉर्ड माउंटबेटेन का किस्‍सा

भारत में ब्रिटिश शासन का अंतिम वायसराय होने की वजह से लॉर्ड माउंटबेटन को भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों में स्वतंत्रता दिवस से जुड़े आयोजनों में शामिल होना था।

किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए माउंटबेटन ने 14 अगस्त के दिन को पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस घोषित कर दिया था और 15 अगस्त को भारत का स्वतंत्रता दिवस घोषित किया।

Comments
English summary
Its not 14 August but 15th August is an official date of Independence for India and Pakistan. Pakistan made changes into its independence day in the year 1948.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X