क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

MK Stalin swearing-in ceremony : एमके स्टालिन बने तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री

Google Oneindia News

चेन्नई, 7 मई। द्रविड मुनेत्र कड़गम प्रमुख एमके स्टालिन आज तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को राजभवन में सीएम पद की शपथ ली। राज्यपाल बनवारीवाल पुरोहित ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, कोविड की वजह से शपथ ग्रहण समारोह बेहद ही सादा रखा गया था। मालूम हो कि एमके स्टालिन पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। आपको बता दें कि लंबे अरसे के बाद राज्य में प्रचंड बहुमत के साथ डीएमके की वापसी हुई है। पार्टी के पितामह कहे जाने वाले एम करूणानिधि के निधन के बाद पार्टी का राज्य में ये पहला चुनाव था। एमके स्टालिन के नेतृत्व में DMK गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 159 सीटों पर जीत दर्ज की है।

Recommended Video

MK Stalin Oath Ceremony: MK Stalin ने ली CM पद की शपथ, कैबिनेट में 33 मंत्री शामिल | वनइंडिया हिंदी
 Tamil Nadu Oath Ceremony: एमके स्टालिन बने तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री

गौरतलब है कि 68 वर्ष के स्टालिन के पिता करुणानिधि 5 बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। एमके स्टालिन का पूरा नाम मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन है, उनका नाम सोवियत संघ के प्रसिद्ध नेता जोसेफ स्टालिन के नाम पर रखा गया था। स्टालिन अब तक 6 बार विधानसभा के लिए चुने जा चुके हैं। कोरोना काल में हुए चुनाव में उनकी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके बाद पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं में खासा जोश है। बता दें कि जीत के बाद DMK प्रमुख एमके स्टालिन ने कहा था कि 'मैं इस गठबंधन को चुनाव में भारी जीत दिलाने के लिए तमिलनाडु के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं। हम धीरे-धीरे अपने विशिष्ट चुनावी वादों को पूरा करेंगे।'

DMK चुनाव में 159 सीटें हासिल हुई हैं

गौरतलब है कि 234 सीटों की विधानसभा सीटों में से डीएमके गठबंधन को कुल 159 सीटें मिली थी, जिसमें 133 डीएमके, कांग्रेस को 18, वीसीके को 4 और सीपीएम, सीपीआई को 2-2 सीटें मिली हैं, जबकि साल 2016 के विधानसभा चुनाव में एआईएडीएमके को 136 सीटें जबकि विपक्षी डीएमके को 89 सीटें मिली थीं। कांग्रेस पार्टी को तब 8 जबकि अन्य को एक सीट हासिल हुई थी। कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तमिलनाडु में एमके स्टालिन को विधानसभा चुनावों में मिली जीत के लिए फोन करके बधाई दी थी।

यह पढ़ें: सत्ता की 'बाजीगर' : हारकर जीतने वाले को ममता बनर्जी कहते हैंयह पढ़ें: सत्ता की 'बाजीगर' : हारकर जीतने वाले को ममता बनर्जी कहते हैं

तो वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तमिलनाडु में शानदार जीत के लिए एमके स्टालिन को बधाई देते हुए कहा था कि 'तमिलनाडु के लोगों ने बदलाव के लिए मतदान किया है और हम आपके नेतृत्व में उस दिशा में सार्थक साबित होंगे। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर एमके स्टालिन को बधाई दी थी।उन्होंने कहा था कि 'तमिलनाडु विधानसभा में शानदार जीत पर एमके स्टालिन को बहुत बधाई। मैं उनके सफल कार्यकाल और तमिलनाडु के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की कामना करता हूं।'

Comments
English summary
DMK Chief MK Stalin takes oath as the Chief Minister of Tamil Nadu, Read Full Details here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X