क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

MCD Standing Committee Election: आप विधायक बोलीं- 'आप चुनाव नहीं जीते तो क्‍या सरकार नहीं बनने देंगे'

MCD Standing Committee Election:आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी मार्लेना ने चुनाव में भाजपा के रुख पर प्रतिक्रिया देते हुए बयान जारी किया है। उन्‍होंने कहा आप (BJP) नहीं जीते तो क्‍या सरकार नहीं बनने देंगे

Google Oneindia News

aap

दिल्‍ली एमसीडी की स्‍थासयी समिति के 6 सदस्‍यों का चुनाव शुक्रवार को चल रहा है। वहीं दिल्‍ली नगर निगम हाउस स्‍टैंडिंग कमेटी के सदस्‍यों के चुनाव के ठीक पहले बवाना से आम आदमी पार्टी के पार्षद पावन सहरावत भाजपा में शामिल हो चुके है। जिससे आप को बड़ा झटका लगा है। वहीं अब आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी मार्लेना ने चुनाव में भाजपा के रवैये पर प्रतिक्रिया देते हुए बयान जारी किया है।

आप विधायक आतिशी मार्लेना ने कहा

आप (भाजपा) चुनाव नहीं जीते तो दूसरी पार्टी की सरकार नहीं बनने देंगे? आज ये MCD में कर रहे हैं और किसी राज्य में कर सकते हैं और सदन में भी कर सकते हैं। लोकतंत्र में जनता का जनादेश सिर आंखों पर होना चाहिए।

मोबाइल को लेकर मेयर ने दी ये चेतावनी

बता दें शुक्रवार को जब 6 सदस्‍यों के चुनाव के दौरान एमसीडी वार्ड नंबर 70 के पार्षद मनोज कुमार जिंदल सदन में वोट डालने मोबाइल लेकर पहुंचे तो हंगामा शुरू हो गया। जिसके बाद मेयर ने सभी का फोन चेक करने का आदेश दिया। इसके साथ हीी मेयर ने कहा अगर पार्षद मोबाइल लेकर आते हैं तो उसका घारे परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।

क्‍यों स्‍टैंडिंग कमेटी का चुनाव "AAP" के लिए जीतना है जरूरी

बता दें आम आदमी पार्टी के लिए स्‍टैडिंग कमेटी के 6 सदस्‍यों का चुनाव इसलिए महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि स्‍टैंडिंग कमेटी में जिस पार्टी का बहुमत होगा उसी पार्टी का चेयरमैन चुना जाएगा। वर्तमान समय में एमसीडी में बहुमत आम आदमी पार्टी का है और शुक्रवार को आप कैंडिडेट शैली ओबेरॉय मेयर चुनाव जीत चुकी हैं। ऐसे में अगर स्‍टैडिंग कमेटी का चुनाव आप हार जाती है तो एमसीडी में भी वो ही लड़ाई सियासी जंगी शुरू हो जाएगी जैसे 4 दिल्‍ली सरकार और दिल्‍ली उपराज्‍यपाल के बीच चलती रहेगी ।

जिस पार्टी को बहुमत मिलेगा उसी पार्टी का चुना जाएगा चेयरमैन

अगर मेयर अलग पार्टी के और स्‍टैंडिक कमेटी में अलग- अलग पार्टी के लोग होंगे तो आम आदमी पार्टी ने चुनावी घोषणाएं की है उसको लागू कर पाने में बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाएगी। ये ही कारण है कि आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच स्‍टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्‍यों का चुनाव काफी महत्‍वपूर्ण है। याद रहे स्‍टैंडिग कमेटी में जिस पार्टी का बहुमत होगा उसी पार्टी का चेयरमैन चुना जाएगा। आप ने 4 सदस्‍यों को और भाजपा ने तीन सदस्‍यों को स्‍टैंडिग कमेटी इलेक्‍शन में खड़ा किया है। अगर आज सब कुछ ठीक रहा तो स्‍टैडिंग कमेटी का लंबे समय से चला आ रहा विवाद खत्‍म हो जाएगा।

Delhi News: आप के बवाना से पार्षद पवन सहरावत BJP में हुए शामिल, कहा-वहां दम घुट रहा थाDelhi News: आप के बवाना से पार्षद पवन सहरावत BJP में हुए शामिल, कहा-वहां दम घुट रहा था

Recommended Video

Delhi MCD AAP BJP Fight: सदन में भिड़े पार्षद, महिलाओं पर भी हमला | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
MCD Standing Committee Election: AAP MLA said - If you don't win, won't you let the government be formed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X