क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

LBSNAA Love Story : प्‍यार में कोई मायने नहीं रखती IAS Anmol Sagar व IFS Kanishka Singh के बीच 2700 KM की दूरी

Google Oneindia News

यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास कर अफसर बनने वालों को प्रशिक्षण के लिए लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) मसूरी की खूबसूरती वादियों में भेजा जाता है। यहां पर अफसर ट्रेनिंग के दौरान दिल दे बैठते हैं। इस आईएएस ट्रेनिंग अकादमी से कई अफसरों की प्रेम कहानी निकली हैं। अब आईएएस अनमोल सागर व आईएफएस कनिष्‍का सिंह की लव स्‍टोरी मीडिया की सुखियों में है।

IAS व IFS की प्रेम कहानी

IAS व IFS की प्रेम कहानी

आईएएस अनमोल सागर व आईएफएस कनिष्‍का सिंह ने अपनी LBSNAA वाली दोस्‍ती को पहले प्‍यार में और फिर शादी में भी बदल लिया। यह बात अलग है कि पोस्टिंग के लिहाज से अनमोल और कनिष्‍का के बीच 27 सौ से ज्‍यादा किलोमीटर की दूरी है, मगर प्‍यार में जमीन दूरी कोई मायने नहीं रखती। बसों दिलों में दूरी नहीं रहनी चाहिए।

 अनमोल सागर भारत में, कनिष्‍का सिंह तुर्कमेनिस्तान में

अनमोल सागर भारत में, कनिष्‍का सिंह तुर्कमेनिस्तान में

बता दें कि आईएएस अनमोल सागर महाराष्‍ट्र के गोंदिया जिले के देवरी में एसडीएम पद पर तैनात हैं। जबकि अनमोल सागर की पत्‍नी कनिष्‍का सिंह सागर तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अशगाबट की एंबेसी में सेवाएं दे रही हैं। बात अगर गोंदिया जिला से अशगाबट की करें तो दोनों जगहों के बीच 2783 किलोमीटर का फासला है।

 कौन हैं आईएफएस कनिष्‍का सिंह सागर?

कौन हैं आईएफएस कनिष्‍का सिंह सागर?

- आईएफएस अधिकारी कनिष्‍का सिंह दिल्‍ली की रहने वाली हैं। इन्‍होंने दिल्‍ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से मनोविज्ञान की डिग्री हासिल की। फिर यूपीएससी की तैयारियों में जुट गईं।

-कनिष्‍का सिंह ने साल 2017 में पहली यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में भाग्‍य आजमाया, मगर असफल रहीं। दूसरी बार यूपीएससी 2018 में परीक्षा दी। इस बार 416 रैंक पाकर भारतीय विदेश सेवा की अफसर बनीं।

-यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 977 अंक पाने वाली कनिष्‍का सिंह के पिता दिल्‍ली पुलिस में हैं।

दूसरी बार में 60 मॉक टेस्‍ट देकर काफी अच्‍छी तैयारी की

दूसरी बार में 60 मॉक टेस्‍ट देकर काफी अच्‍छी तैयारी की

- मीडिया से बातचीत में कनिष्‍का सिंह ने कहा कि उन्‍होंने पहल बार 10 मॉक टेस्‍ट दिए थे, फिर असफल रहीं तो दूसरी बार में 60 मॉक टेस्‍ट देकर काफी अच्‍छी तैयारी की थी।

-बतौर आईएफएस अधिकारी कनिष्‍का सिंह वर्तमान में तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अशगाबट की एंबेसी में तैनात हैं। इससे पहले रूस के मास्‍को में भी सेवाएं दे चुकी हैं।

कौन हैं आईएएस अनमोल सागर?

कौन हैं आईएएस अनमोल सागर?

-आईएएस अधिकारी अनमोल सागर का जन्‍म 6 जून 1995 को उत्‍तर प्रदेश में हुआ।

-अनमोल सागर महाराष्‍ट्र कैडर में बतौर आईएएस गोंदिया जिले के देवरी में एसडीएम पद पर तैनात हैं।
-आईएएस अनमोल सागर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से भूगोल में बीए ऑनर्स किया है।
-यूपीएएसी 2017 में अनमोल सागर पहले प्रयास में अफसल रहे। तब इनकी उम्र महज 22 साल थी।
-साल 2018 में अपने दूसरे प्रयास में अनमोल सागर 414वीं रैंक पाकर महाराष्‍ट्र कैडर के आईएएस अधिकारी बन गए।

 आईएएस पति से ज्‍यादा आईएफएस पत्‍नी फेमस

आईएएस पति से ज्‍यादा आईएफएस पत्‍नी फेमस

बता दें कि आईएएस कनिष्‍का सिंह व आईएएस अनमोल सागर दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। फॉलोअर्स की संख्‍या के लिहाज से कनिष्‍का सिंह अपने पति आईएएस अनमोल सागर से ज्‍यादा फेमस हैं। इंस्‍टाग्राम पर कनिष्‍का सिंह को 71 हजार 800 और अनमोल सागर को 39 हजार 300 लोग फॉलो करते हैं। इनकी वर्तमान पोस्टिंग की डिटेल भी इंस्‍टाग्राम प्रोफाइल से ली गई है।

IAS Srushti Deshmukh Gowda की क्‍या सच में हो गई मौत? जानिए अंतिम संस्‍कार के VIDEO की हकीकतIAS Srushti Deshmukh Gowda की क्‍या सच में हो गई मौत? जानिए अंतिम संस्‍कार के VIDEO की हकीकत

Comments
English summary
IAS Anmol Sagar IFS Kanishka Singh Love story started from LBSNAA
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X