
Delhi MCD Polls: आप प्रत्याशी जोगिंदर सिंह उर्फ बंटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला?
दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के स्वरूप नगर प्रत्याशी जोगिंदर सिंह उर्फ बंटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल, बंटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह रिवॉल्वर लहराता हुआ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर दिल्ली के स्वरूप नगर थाने में बंटी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया मामला
दिल्ली पुलिस ने कहा, ''सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो जिसमें एक व्यक्ति डांस करते हुए असलहा लहरा रहा है पर संज्ञान लिया गया है। आरोपी एमसीडी चुनावों में एक राजनीतिक दल का प्रत्याशी है। उचित धाराओं में थाना स्वरूप नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, कानूनी कार्रवाई की जा रही है।''
पुलिस के मुताबिक, ''जोगिंदर सिंह उर्फ बंटी नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है जो वार्ड -19, स्वरूप नगर से एमसीडी चुनाव के लिए आप का प्रत्याशी है। बंटी को एक वायरल वीडियो में डांस करते वक्त रिवॉल्वर दिखाते हुए देखा गया था।''
MCD
चुनाव
से
पहले
आप
को
बड़ा
झटका,
पूर्व
विधायक
सुरेंद्र
सिंह
भाजपा
में
शामिल
पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने वायरल वीडियो पर स्वत: संज्ञान लेते हुए जोगिंदर सिंह उर्फ बंटी के खिलाफ मंगलवार को आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है।