क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IAS Akshita Gupta: अस्‍पताल में UPSC की तैयारी करके 1st अटेम्प्ट में डॉक्‍टर से आईएएस बनीं अक्षिता गुप्‍ता

हरियाणा की डॉ. अक्षित गुप्‍ता के आईएएस बनने की कहानी प्रेरणादायी है। खासकर उन लोगों के लिए जो जॉब करते हुए UPSC तैयारी नहीं कर पाते हैं। Akshita Gupta शानदार स्‍ट्रेटेजी से 1st अटेम्प्ट में IAS बनने में सफल रहीं।

Google Oneindia News
Dr Akshita Gupta became IAS

Akshita Gupta IAS Biography in Hindi : देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेा परीक्षा पहले ही प्रयास में पास करना आसान नहीं, मगर सटीक रणनीति बनाए जाए तो इतना मुश्किल भी नहीं। इस बात का उदाहरण हरियाणा के पंचकुला की अक्षिता गुप्‍ता हैं।

24 साल की उम्र में बन गईं आईएएस

24 साल की उम्र में बन गईं आईएएस

अक्षिता गुप्‍ता वो शख्‍स हैं, जिसने जॉब के साथ साथ ही यूपीएससी की तैयारी की और अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्रैस कर डाली। वो भी महज 24 साल की उम्र में। डॉक्‍टर छोड़ आईएएस बनने के बाद अक्षिता गुप्‍ता ने बतौर पटियाला असिस्टेंट कमिश्नर (ट्रेनी) सिवि‍ल सेवा ज्‍वाइन की।

 अक्षिता गुप्‍ता AIR 69 यूपीएससी 2020

अक्षिता गुप्‍ता AIR 69 यूपीएससी 2020

मीडिया से बातचीत में अक्षिता गुप्‍ता कहती हैं कि 'मैंने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा को पहली बार में पास करने के अपनी खुद की एक स्‍ट्रटेजी बनाई, जो सफल रही। मैंने वैकल्पिक विषय को प्राथमिकता दी। इसका रोजाना स्मार्ट तरीके से रिवीजन किया। नतीजा यह रहा कि यूपीएससी 2020 में 500 में से 299 में से 299 अंक पाते हुए AIR 69 रैंक पाई।

 15 मिनट के ब्रेक में भी तैयारी

15 मिनट के ब्रेक में भी तैयारी

स्‍मार्ट रिवीजन की शर्त यह है कि रिवीजन नियमित है। इसमें गैप कतई नहीं रहना चाहिए, क्‍योंकि गैप से मेमोरी लॉस होता है। अक्षिता गुप्‍ता के लिए स्‍मार्ट रिवीजन करना उस वक्‍त चुनौतिपूर्ण था जब बतौर डॉक्‍टर 14-14 घंटे तक के लिए जॉब करना पड़ता था, मगर 15 मिनट का ब्रेक मिलता था। उसमें भी अक्षित रिवीजन कर लिया करती थीं।

 तीन तरह की रणनीति बनाई

तीन तरह की रणनीति बनाई

बता दें कि अक्षिता गुप्‍ता हरियाणा के पंचकुला की रहने वाली हैं। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चंडीगढ़ में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी। थर्ड ईयर में अक्षिता ने यूपीएससी की तैयारी करने की ठान ली थी। तैयारी के लिए तीन तरह पढ़ने की रणनीति बनाई। पहले पढ़ना। फिर महत्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित करना और उसके बाद दूसरी बार पढ़ने में महत्वपूर्ण तथ्यों को हाइलाइट करने के लिए हाइलाइटर का उपयोग करना। तीसरी बार पढ़ने में केवल हाइलाइट किए गए हिस्सों को पढ़ना।

 महत्वपूर्ण तथ्यों को साफ रजिस्टर में लिखें

महत्वपूर्ण तथ्यों को साफ रजिस्टर में लिखें

यूपीएससी की मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए अक्षिता गुप्‍ता सुझाव देती हैं कि प्रत्येक विषय के बारे में महत्वपूर्ण तथ्यों को एक साफ पतले रजिस्टर में लिखें। यह परीक्षा से एक दिन पहले रिवीजन करने और लगभग हर विषय के बारे में तथ्यों को बनाए रखने में मदद करता है। दिन की शुरुआत में पिछले दिन जो सीखा है उसे संशोधित करना चाहिए।

 अपनी किताबों के पन्‍ने फाड़ दिए

अपनी किताबों के पन्‍ने फाड़ दिए

मीडिया से बातचीत में अक्षिता गुप्‍ता ने कहा कि मैंने अपनी सभी दवाओं की किताबें लीं और यूपीएससी पाठ्यक्रम से संबंधित पन्ने फाड़ दिए। अपनी किताबों को फाड़ना दर्दनाक था, लेकिन यह अच्छे के लिए था। मैंने सभी पन्ने लिए, उन्हें स्टेपल किया और चैप्टर बनाए ताकि मुझे हर चीज के लिए नोट्स न बनाने पड़ें। इस तरह, मैंने वैकल्पिक चिकित्सा विज्ञान की तैयारी की। बाकी विषयों के लिए टेस्ट सीरीज़ दृष्टिकोण रखा।

Ravi Kumar Sihag : किसान के बेटे रवि सिहाग ने तीन बार पास की UPSC, जानिए पूरी सक्‍सेस स्‍टोरीRavi Kumar Sihag : किसान के बेटे रवि सिहाग ने तीन बार पास की UPSC, जानिए पूरी सक्‍सेस स्‍टोरी

Comments
English summary
Dr Akshita Gupta became IAS in 1st attempt by UPSC preparing in hospital
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X